Paonta Sahib: रोटरी पाँवटा ने मनाया चार्टर डे ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी पाँवटा ने मनाया चार्टर डे  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी पाँवटा ने मनाया चार्टर डे

पूर्व प्रेजिडेंट्स और मेंबर्स ने याद किए पुराने दिन, गिनती आज तक की उपलब्धियाँ 

रोटरी पांवटा साहिब ने यहां के पाल हवेली में अपने क्लब का चार्टर डे मनाया। 30 मार्च 1979 को रोटरी क्लब पांवटा की स्थापना हुई थी। चार्टर डे समारोह में क्लब के कई पास्ट प्रेजिडेंट, सीनियर मेंबर्स व रोटरी पांवटा सखी क्लब के मेंबर्स ने भाग लिया। मौके पर क्लब के चार्टर मेंबर वा पूर्व प्रधान कुलवंत सिंह चौधरी ने क्लब के शुरुआती दौर बारे विस्तृत जानकारी दी। उस समय में क्लब शुरू करने वा चलाने की मुश्किलों बारे बताया। साथ ही पूर्व प्रधान व चार्टर मेंबर गुरदीप सिंह कालरा ने क्लब की पुरानी यादें ताज़ा की।

रोटरी पांवटा प्रधान राकेश रहल ने बताया कि आज इस दिन को अपने पूर्व प्रधानों वा सीनियर मेंबर्स के साथ मनाते हुए उन्हें बेहद खुशी हो रही है। आज रोटरी क्लब पांवटा किसी भी परिचय का मोहताज नहीं। समाज के लगभग हर वर्ग को रोटरी कहीं न कहीं किसी रूप में अपने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स द्वारा लाभान्वित करता रहा है। उन्होंने सभी पूर्व प्रधानों वा सीनियर मेंबर्स का उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए  शुक्रिया अदा किया।

समारोह में स्पेशल वक्ता के रूप में शहर की मशहूर वा टैलेंटेड हस्ती डॉक्टर हरलीन कौर चौधरी ने पॉजिटिव वा नेगेटिव एनर्जी बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मेडिटेशन के महत्व वा तकनीक बारे भी बताया।