Himachal: KBC फेम अरुणोदय के नाम अब ऐतिहासिक उपलब्धि ddnewsportal.com

Himachal: KBC फेम अरुणोदय के नाम अब ऐतिहासिक उपलब्धि ddnewsportal.com

Himachal: KBC फेम अरुणोदय के नाम अब ऐतिहासिक उपलब्धि

राष्ट्रीय कार्यक्रम में छोटी सी उम्र में पाया बड़ा सम्मान

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर और एचपीयू पूर्व कुलपति एडीएन वाजपेयी की भी रही मौजूदगी

कहते हैं कि कुछ लोग किस्मत के साथ साथ खूबियों के भी धनी होते है। उनकी खूबियाँ और भोलापन सब को मोहित कर देता है। ऐसी ही हस्ती हिमाचल की भी है जिसने अपनी काबिलियत और भोलेपन से केबीसी के मंच पर सदी के नायक अमिताभ बच्चन तक को अपना कायल बना दिया था। उस समय वह पूरे देश में चर्चा का कारण रहे। और अब इसी नन्हे बच्चे ने एक ऐसी

उपलब्धि हासिल कर ली हे जिसकी कल्पना भी इस उम्र में नही की जा सकती। बात केबीसी फेम अरुणोदय शर्मा की हो रही है, जिसने अपनी क्यूटनेस से हर दिल में जगह बनाई है। 
अरुणोदय शर्मा देश की राजधानी में सुलभ समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय सेमिनार में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाए गए। इस समारोह में इतनी कम उम्र में ये सम्मान पाने वाले शायद सुलभ इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे युवा भी बन गए। मंच पर जब संगठन के संस्थापक से अरुणोदय शर्मा ने 12.5 लाख के चैक

सहित प्रशस्तिपत्र प्राप्त किया, तो पंडाल में मौजूद माता-पिता के चेहरे पर खुशी, तो झलक रही थी। साथ ही देश की नामी हस्तियां भी तालियां बजाने से खुद को नहीं रोक पाई। बड़ी बात यह भी है कि इस अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया, जबकि पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की, वहीं एचपीयू पूर्व कुलपति एडीएन वाजपेयी भी इस दौरान शामिल हुए। इस कान्फ्रेंस में विभिन्न यूनिवर्सिटी के कुलपति, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। इस समारोह में देश की कई नामी हस्तियों को सम्मानित किया गया।