LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन पर PM मोदी का बहनों को तोहफा, इन महिलाओं को 400 रूपये सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर...  ddnewsportal.com

LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन पर PM मोदी का बहनों को तोहफा, इन महिलाओं को 400 रूपये सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर...  ddnewsportal.com

LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन पर PM मोदी का बहनों को तोहफा, इन महिलाओं को 400 रूपये सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर... 

भाई-बहन के स्नेह के पर्व रक्षाबंधन पर केंद्र की मोदी सरकार ने देशवासियों का बड़ा तोहफा दिया है। या यूं कहें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की बहनों को राखी पर बड़ा गिफ्ट दिया है। 
केंद्र सरकार के एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में 200 रुपये की कमी करने का फैसला किया है। उज्जवला योजना गृहणी को अब यह 400 रूपये तक सस्ता पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के

लाभार्थियों को 200 रुपये का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। उन्हें पहले से ही सब्सिडी के रूप में 200 रुपये मिल रहे हैं। इस तरह अब उनके खाते में 400 रुपये की सब्सिडी आएगी। अभी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये आएंगे। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये आएंगे। यानी उन्हें सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा। आम उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये का पड़ेगा। घटी हुई कीमत आज से ही लागू हो गई है। अन्य राज्यों में भी पहले की कीमत से 200 रूपये सस्ता मिलेगा।


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन मिलने के बाद इस श्रेणी में कुल 10 करोड़ 35 लाख कस्टमर्स हो जाएंगे। ठाकुर ने कहा कि अप्रैल 2020 से अप्रैल 2022 तक दुनिया भर में एलपीजी का दाम तिगुना हुआ। लेकिन भारत में इसकी कीमत सिर्फ 35 फीसदी बढ़ी। सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों को मदद की। इस निर्णय से एलपीजी के 33 करोड़ ग्राहकों को लाभ होगा। इस फैसले का किसी चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। यह फैसला आज से ही लागू हो जाएगा। इससे इस वित्त वर्ष में 7,680 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।