Himachal Health Alert: हिमाचल में तेजी से फैल रही ये बीमारी, अस्पतालों में पंहुचे 500 से ज्यादा मरीज, जानिए कैसे करें बचाव... ddnewsportal.com
Himachal Health Alert: हिमाचल में तेजी से फैल रही ये बीमारी, अस्पतालों में पंहुचे 500 से ज्यादा मरीज, जानिए कैसे करें बचाव...
हिमाचल प्रदेश को इस मानसून ने गहरे जख्म दिए हैं, हर और तबाही से प्रदेश त्रस्त है। इन जख्म से राज्य अभी उबरने की कौशिश में है लेकिन इसी बीच चिंता की एक और खबर प्रदेश में आई है। प्रदेश में अमूमन बरसात के दौरान फैलने वाली एक बीमारी इस बार तेजी से अपना प्रकोप दिखा दही है जिससे स्वास्थ्य विभाग के माथे टर भी टेंशन की लकीरे उभर आई है। हालांकि अस्पतालों में प्रबंध व्यापक है, परन्तु फिर भी मरीजों की संख्या 500 पार कर जाना आने वाले समय में अच्छे संकेत नही दे रहे है।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस तेजी से फैला रहा है। अब तक प्रदेश के अस्पतालों में पांच सौ से ज्यादा मरीज इस बीमारी से ग्रस्त पाए जा चुके हैं। बरसात के मौसम में घास में पनपने वाले पिस्सू के काटने से फैलने वाले इस रोग को लेकर प्रदेश सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी किया है। लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा मेडिकल कालेजों, अस्पताल प्रबंधन और जिला चिकित्सा अधिकारियों को अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम करने को कहा है।
जानिए कैसे होता है स्क्रब टायफस-
बरसात के मौसम में घास में पनपने वाले पिस्सू के काटने से यह रोग फैलता है। इस कारण मरीज को सिरदर्द, बुखार के साथ
जोड़ों में दर्द, शरीर में दर्द, कंपकंपी और शरीर पर लाल दाने, शरीर का थका होना जैसी समस्या होती है। ऐसे लक्षण होने पर मरीज को तुरंत चिकित्सकों के पास उपचार करवाने आना चाहिए।
इस तरह से करें बचाव-
बरसात के दिनों में घर के आसपास घास और झाड़ियां न उगने दें। घर के इर्द-गिर्द साफ-सफाई का ध्यान रखें। इसके अलावा खेतों में काम करने के दौरान पैरों और बाजुओं को अच्छे से ढककर रखना चाहिए। पार्क में टहलते हुए या पेड़-पौधों के बीच जाने से पहले पूरी बाजू के कपड़े पहनें। दो दिन से अधिक बुखार हो तो तुरंत उपचार करवाना चाहिए। रक्त की जांच भी करवानी चाहिए।