Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने मनाया तीज का त्योहार ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने मनाया तीज का त्योहार
रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने तीज पर्व मनाया। यह तीज का त्योहार कम्युनिटी की औरतों के लिए रखा गया था। इस प्रोग्राम में 150 औरतों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रोटरी क्लब कि इस सेलिब्रेशन के के लिए रोटी क्लब की प्रधान कविता गर्ग की प्रशंसा की एवं उनको प्रोत्साहित किया कि वह जल्द से जल्द इस तरह के प्रोग्राम का और आयोजन करें। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की खेल रखे गए एवं नाचे और गाने का भी रंगारंग कार्यक्रम रखा गया। आई हुई सब मेहमान औरतों ने रोटरी क्लब पाँवटा साहिब की प्रशंसा की और कहा कि यह क्लब विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य में भी हमेशा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है एवं
आग्रह किया की रोटरी क्लब आने वाले समय में इस तरह के प्रोग्राम्स का आयोजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में करें। इस तीज के त्यौहार प्रोग्राम में मुख्य अतिथि डॉक्टर इंगेजना जो कि एसडीएम पाँवटा साहिब की पत्नी है एवं गेस्ट ऑफ ऑनर डीएसपी सर की पत्नी रुपाली रही। इन दोनों ने भी रोटरी क्लब के इस प्रकार के प्रोग्राम के आयोजन की प्रशंसा की और यह कहा कि इस तरह के
प्रोग्राम के आयोजन से हमारे देश की संस्कृति जागृत रहती है। इसके अलावा वहां आई हुई औरतों ने विभिन्न तरह के डांसेस किए और तीज के गीत गए। इस तीज के समारोह में रोटरी क्लब की प्रधान कविता गर्ग ने मुख्य और विशेष अतिथि के द्वारा एक व्हीलचेयर कुंडियों के एक जरूरतमंद अक्षम को प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में तीज प्रोजेक्ट की चेयरमैन गुरमीत कौर नारंग, सुनीता शर्मा, मधु जैन, सुशीला गुप्ता, रूबी बंसल रानी बंसल इत्यादि मौजूद रहे।