Center Govt. News: धनतेरस पर केंद्र सरकार ने देशभर में 51 हजार युवाओं को दी पक्की नौकरी की सौगात ddnewsportal.com

Center Govt. News: धनतेरस पर केंद्र सरकार ने देशभर में 51 हजार युवाओं को दी पक्की नौकरी की सौगात ddnewsportal.com

Center Govt. News: धनतेरस पर केंद्र सरकार ने देशभर में 51 हजार युवाओं को दी पक्की नौकरी की सौगात

धनतेरस पर आज देश भर में हजारों युवाओं के लिये नया उजाला और खुशियां लेकर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देशभर में 40 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों में 51 हजार से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठानों में स्थाई नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे गये। मुख्य कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में आयोजित हुआ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभासी माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपने के कार्य को संपन्न किया साथ ही देशभर से जुड़े नवनियुक्त युवाओं को संबोधित किया।


देशभर के साथ हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी रोजगार मेला का आयोजन हुआ और इस दौरान 359 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये गये। शिमला के कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर मुख्य अतिथि थे।
नवनियुक्त युवाओं को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे देश एवं समाज की सेवा का संकल्प उठाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि देश वर्ष 2047 तक विकसित भारत के स्वप्न को लेकर आगे बढ़ रहा है और जिन युवाओं को रोजगार मिला है उन्हे आज से ही इस स्वप्न को साकार करने में जुट जाना चाहिए।


प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में  जो विकास की परियोजनाएं चलाई हैं, जिस तेज गति से सड़क, परिवहन, नौवहन, टेलीकॉम , उद्योग, लघु उद्योग आदि का विकास हुआ है उससे करोड़ों नये रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ है। इस संदर्भ में उन्होने आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसी सरकार की नीतियों का विशेष रूप से जिक्र किया।
केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मामलों के राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में रोजगार सृजन में 2014 के पहले के मुकाबले में दो गुना से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है।


शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। जिन विभागों में स्थाई नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिये गये उनमें डाक विभाग, सीमा सुरक्षा बल, बैंक, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग एवं एस जे वी एन एल आदि शामिल थे। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर नियुक्ति पाये युवाओं को बधाई दी एवं उनसे नये संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा में जुटने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर सिकंदर कुमार विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित थे। हिमाचल प्रदेश के  निदेशक डाक सेवाएं, बिशन सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।