अलर्ट: यहाँ डैम के खोलने पड़ गये 6 गेट ddnewsportal.com

अलर्ट: यहाँ डैम के खोलने पड़ गये 6 गेट  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: गिरि जटोन डैम श्री रेणुका जी।

अलर्ट: यहाँ डैम के खोलने पड़ गये 6 गेट

सिरमौर प्रशासन का बड़ा अलर्ट, इन नदियों से रहें दूर, बरतें सतर्कता।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर हिमाचल प्रदेश ने आज सुबह सूचना दी है कि भारी बारिश के चलते गिरि जटोन डैम के द्वार खोले गये हैं जिससे निचले क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। गिरि जटोन डैम श्री रेणुका जी से कमल कुमार जूनियर हेल्पर ने प्रशासन को यह सुचना दी कि जल स्तर बढ़ने के कारण गेट नंबर-1, 2, 3, 4, 5 और 6 समय बजे 05:10 बजे सुबह को खोल दिये है। अतः डैम से पानी छोड़े जाने की स्थिति में

इसके अंतर्गत आने वाली पंचायतों, सभी मैदानी इलाकों में जल स्तर बढ़ सकता है या बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना हो सकती है। गिरि, बाता और यमुना नदियों मे जलस्तर बढ़ सकता है। अतः सभी स्थानीय जनता से विनम्र अपील है कि इस दौरान नदी के किनारों वह आस-पास जाने से परहेज करें। तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के निशुल्क दूरभाष नंबर

1077 ((24*7) पर तुरंत संपर्क करें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर हि० प्र०जिला सिरमौर नाहन की तरफ से इसकी सूचना मिलने पर डीएसपी पाँवटा साहिब बीर बहादुर ने यह जानकारी संबंधित थाना को भेजकर नदियों के किनारे सतर्कता बरतने को कहा है। साथ ही जनता से अपील की है कि नदी नालों के किनारे पर जाने से परहेज करें।