Dhishoom Cinema- नौजवानों को नया अनुभव तो 80-90 के दशक वालों की यादें ताजा करेगा ढिशूम सिनेमा ddnewsportal.com
Dhishoom Cinema- नौजवानों को नया अनुभव तो 80-90 के दशक वालों की यादें ताजा करेगा ढिशूम सिनेमा
सिरमौर के पाँवटा साहिब में उद्योग मंत्री ने किया फिल्म थियेटर का शुभारंभ, अवनीत लांबा ने कहा कुछ ऐसा...
वो 80 के दशक का दौर था जब सिनेमा देखने का युवाओं में ही नही बल्कि हर वर्ग के लोगों में बहुत बड़ा क्रेज होता था। इसका अंदाजा उस समय इस बात से लगाया जा सकता था कि बड़े शहरों में तो कई कई सिनेमा हॉल होते थे लेकिन छोटे शहर में भी लगभग एक थियेटर जरूर होता था, जिसमे हर शो हाऊस फुल होता था। दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग थियेटर यानि सिनेमा हॉल में फिल्म देखने आते थे। यहां तक कि गलियों के नाम सिनेमाघर के नाम से प्रख्यात तक हुए। जैसे आज भी पाँवटा साहिब में सिनेमा गली मौजूद है। दौर चरम पर चढ़ा और फिर डिजिटल क्रांति ऐसी आई कि थियेटर की ओर लोंगों का रूझान कम होने लगा और सिनेमाघर बंद होने लगे। अब हिमाचल प्रदेश की ही बात करें तो पुराने जमाने के सिनेमा हाॅल न मात्र के ही है। सिरमौर में तो सब बंद हो चुके थे। इनमे पाँवटा साहिब में भी लगभग दो दशक से कोई सिनेमा हॉल नही चल रहा था।
लेकिन जिस तरह कपड़ो का फैशन मुड़कर वापिस लौटता है, सिनेमा भी नये अंदाज में वापिस आया। बड़े बड़े शहरों में मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल बनने लगे जिसमे लोगों का फिर इस ओर रूझान बढ़ने लगा।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग पैसा तो कमा रहे हैं लेकिन सुकून और आनंद को तरस रहे हैं। इस कमी को अब मल्टीप्लेक्स सिनेमा पूरा कर रहा है। यही कारण है कि अब छोटे शहरों में भी फिर से सिनेमा का दौर शुरू होने लगा है। पाँवटा साहिब नगर भी उनमे से एक है जहां लगभग दो दशक बाद सिनेमा नये रूप में फिर से लौट रहा है। और इसका बीड़ा उठाया है पाँवटा साहिब के युवा उद्यमी अवनीत सिंह लांबा ने।
गुरूवार को हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने पाँवटा साहिब में बाता पुल के समीप अवनीत सिंह लांबा के नव निर्मित ‘‘ढिशूम सिनेमा हॉल’’ का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ अवसर पर उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान के सामाजिक, राजनीतिक और विद्यार्थी जीवन पर आधारित एक वृत चित्र भी प्रदर्शित की गई।
उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि गुरू की नगरी पांवटा साहिब तेजी से विकसित हो रहा है और आज यहां सिनेमा हॉल का प्रारम्भ होना इस नगरी के विकास और समृद्धि की मिसाल है जिससे लोगों को मनोरंजन का साधन मिलेगा। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि उन्होंने पांवटा साहिब को छोटे स्तर से विकसित होते हुये देखा है और यहां पर वर्तमान में शिक्षा, व्यवसाय, मनोरंजन तथा अन्य सभी संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पाँवटा साहिब नगरी उनके विधानसभा क्षेत्र शिलाई के साथ लगती है और शिलाई क्षेत्र के लोग काफी संख्या में यहां पर आकर बसे हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि पांवटा साहिब क्षेत्र औद्योगिक दृष्टि से प्रदेश के अग्रणी औद्योगिक क्षेत्रों में शुमार है और आने वाले समय में यहां और अधिक नये उद्योग स्थापित होंगे जिसे क्षेत्र का विकास होगा।
ढिशूम सिनेमा हॉल के मालिक अवनीत सिंह लांबा ने इस अवसर पर उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुये सिनेमा हॉल के शुभारम्भ के लिए के लिए उद्योग मंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने इस सिनेमा हॉल के शुरू से बनने की दास्तां बताते हुए कहा कि यह सिनेमा हॉल पांवटा क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस सिनेमा हॉल में दो थियेटर हैं जहां पर 200-200 लोगों की बैठने की व्यवस्था है। इस अवसर पर चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल, आरपी तिवारी, विभिन्न उद्योगपति के अलावा कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।