HP Electricity News: जनहित में है बिजली से संबंधित ये खबर, बरसात में करंट से बचने के ये उपाय रखें याद... ddnewsportal.com

HP Electricity News: जनहित में है बिजली से संबंधित ये खबर, बरसात में करंट से बचने के ये उपाय रखें याद... ddnewsportal.com

HP Electricity News: जनहित में है बिजली से संबंधित ये खबर, बरसात में करंट से बचने के ये उपाय रखें याद...

आजकल बरसात का मौसम चल रहा है। बारिश के बीच बिजली भी चली जाती है। लेकिन हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए। ये सोंचना चाहिए कि बरसात के मौसम में कर्मी कैसे काम करेंगे। साथ ही विभाग के उस संदेश का भी पालन करना चाहिए जो जनहित में जारी किया गया है। इससा आप खुद और औरों की जान भी बचा सकते हैं। 


दरअसल, बरसात के मौसम में सतह गीली होने के कारण अक्सर करंट जैससी समस्या उभर सकती है। ये समस्या आपके किसी भी इलाके मे हो सकती है। इसलिए इससे बचाव की हमे जानकारी होनी चाहिए। 

■ ये है बिजली विभाग का संदेश

● बिजली जाते ही फ़ोन ना करें, कृपया 10 मिनट तक इंतजार करें।

● बारिश का मौसम चल रहा है बिजली जनित हादसे से बचने हेतु निम्न सावधानियां बरतें।

1.. बिजली के खंभों को छुने से बचें।  
2.. बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे।
3.. यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करें।
4.. नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें।
5.. खेत की मेड़ पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करें।
6.. बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज (लाइनमैन), संबंधित सब स्टेशन पर सूचना दें।
7.. यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करें।
8.. यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचे।
9.. ट्रांसफार्मर, लाइनो पर डंडे से या किसी और चीज से कुंडी नहीं डाले, हेवी लाइनों पर रिसाव होने से व ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है।
10.. किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें।
11.. यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीची हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज (लाइनमैन), जेई या फिर सब स्टेशन पर सूचना दें ताकि समय पर सुधार हों सके ।
12.. बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंड्रीवाल में अतिक्रमण ना करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है।
13.. घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें।
14.. घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखे।
15.. अपने सभी स्विच, एमसीबी, इएलसीबी उच्च कोटि की ही काम में लायें व लगायें।
16.. बगैर जानकारी के किसी भी उपकरण को छुने या खोलने से बचें।

17... बारिश के मौसम से हुई नमी के कारण जमीन पर करंट आने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए ट्रांसफॉर्मर, पोल लाइन, स्टे तार से दूर रहे।
18... बिजली चमकने गडगडाने पर बाहर खुले आसमान में न जाए, बिजली तार उपकरण को नहीं छुए।

19.. यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने हेतु निम्न कार्य करे —   
                  
● सबसे पहले अपने आपको किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें, फिर अपने जूते, जो भीगे ना हो, कोई भी धातु लगे ना हो, वह पहने, फिर किसी इंसुलेटेड डंडे (प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे, यदि शाॅक घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे ।
● व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए।
● बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती हैं तो हंगामा ना करे शांत रहे, ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो, उन विपरित परिस्थितियों में भी कोई आपके लिए किसी खंभे पर या सब स्टेशन पर बिजली तारों से जूझ रहा होता है।

इस जानकारी को सभी को शेयर करें और बिजली हादसे से बचे व बचाएं।