लापता युवक को ढूंढने मे करें मदद- ddnewsportal.com
लापता युवक को ढूंढने मे करें मदद
नाहन बस अड्डे से लापता हुआ है 17 वर्ष का युवा, आपके एक शैयर से परिजनों को मिल सकता है उनका बेटा।
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन से 17 साल का युवक लापता हुआ है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नही है इसलिए पाठकों से आग्रह है कि खबर को शैयर करें ताकि कोई जान पहचान वाले तक यह समाचार पंहुच सके और युवक के परिजनों को उनका बेटा मिल सके। जानकारी के मुताबिक युवक शनिवार को नैनाटिक्कर से एक निजी बस में सवार होकर
शाम 6:30 बजे नाहन बस स्टैंड में पहुंचा था। लेकिन उसके बाद से युवक लापता बताया जा रहा है। युवक का नाम विनीत ठाकुर है जिसकी आयु 17 वर्ष है। विनीत के पिता बलदेव सिंह ने जब बस के परिचालक से बात की तो उन्हें पता चला कि युवक 6:30 पर नाहन बस स्टैंड में उतरा है। पिता उसके
बाद खुद भी बेटे की तलाश में नाहन पहुंच गए। पिता ने बताया कि बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं है, जिस कारण वह बिना बताए बस में चढ़कर नाहन आ गया। बेटे ने नीले रंग की चैकदार कमीज, ब्लैक कलर की जींस पहनी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि किसी को भी युवक का पता चले या अपने आस पास दिखें तो वह हमें तुरंत सूचित करें। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना 8894438686 या 9805317017, 8219324401 इन नंबर पर दे सकते है। पिता ने बताया कि उन्होंने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट नाहन थाने में भी दर्ज करवाई है। पुलिस भी लापता युवक की तलाश कर रही है। युवक मूलतः सोलन के भोज नगर का रहने वाला है।