Paonta Sahib: नव नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं ड्रोन दीदी ने दी बहराल के बच्चों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं ddnewsportal.com
Paonta Sahib: नव नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं ड्रोन दीदी ने दी बहराल के बच्चों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं
पाँवटा साहिब के राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में एक सादे कार्यक्रम में पाँवटा साहिब की ख्याति प्राप्त ड्रोन दीदी परमजीत कौर एवं हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकारी आस्था चौहान ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बसंत पंचमी पर मां शारदा के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुआ। रेणु गोस्वामी ने प्रेरक व्यक्तित्व के साथ-साथ उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित सीमा बॉस ने अपने वक्तव्य में जहां एक और उपलब्धि प्राप्त दोनों व्यक्तित्व
को बधाई दी, वही विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए जागृत किया। पूर्व प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को भविष्य बनाने की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। नव नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी आस्था चौहान की माता सुनीता ने विद्यार्थियों को कहा कि माता-पिता के लिए सबसे बड़ी बात होती है कि उन्हें उनके बच्चों के नाम से जाना जाए। ड्रोन दीदी के पिता मदन लाल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के दौर में अगर कोई अपने भविष्य की ऊंची उड़ान भरना चाहता है तो
उसके लिए साधनों की कमी नहीं है और हम मदद के लिए हमेशा तैयार है। अभी हाल में ही 26 जनवरी को दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सम्मानित हिमाचल की एकमात्र ड्रोन दीदी परमजीत कौर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि लड़की होने के कारण बहुत अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, किंतु माता-पिता का सहयोग और हौसले के जज्बे से मैंने सफलता हासिल की है। आप लोग भी हौसले के साथ आगे बढ़ते जाएं। इस अवसर पर ड्रोन दीदी परमजीत ने ड्रोन उड़ा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।
उपमंडल अधिकारी (SDM) के पद पर नवनियुक्त आस्था चौहान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि लग्न और मेहनत के साथ अपने शिक्षकों की आज्ञा पालन भी आपको स्वर्णिम सफलता की ओर ले जाता है। जिस तरह एक बीज में वृक्ष बनने की संभावना होती है, ठीक उसी प्रकार आप सब में एक बड़ा व्यक्ति बनने की संभावना छुपी हुई है। बस आपको उसे पहचानने की आवश्यकता है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने दोनों आकर्षक व्यक्तित्व का अनुभव साझा करके विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य अजय शर्मा, आस्था चौहान, परमजीत, सीमा बॉस, शीतल शर्मा, मदनलाल, सुनीता, सूरज, अर्जुन सिंह, रेनू गोस्वामी, मनवीर कौर, मीनाक्षी राजपूत, सुरेंद्र कौर, सुदेश कुमार, वीरेंद्र शर्मा और शशि कुमारी मौजूद रहे।