Paonta Sahib: बीबीजीत कौर स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव, पूजन के बाद भंडारा ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बीबीजीत कौर स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव, पूजन के बाद भंडारा
पाँवटा साहिब के शमशेरपुर स्थित बीबीजीत कौर विद्यालय में बसंत पंचमी का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य पदम सिंह पंवार ने बताया कि बसंत पंचमी के उपलक्ष में विद्यालय में सरस्वती माता का पूजन किया गया और विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय कर्मचारियों के लिए दोपहर भोजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर
विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल, विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्य आर० पी० सिंह एवं अशोक गुलाटी एवं विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।