सतौन: कोटगा क्रिकेट टूर्नामेंट में कोड़गा टीम रही विजेता, फाइनल में पोका को मात देकर जीती ट्राॅफी ddnewsportal.com

सतौन: कोटगा क्रिकेट टूर्नामेंट में कोड़गा टीम रही विजेता, फाइनल में पोका को मात देकर जीती ट्राॅफी ddnewsportal.com

सतौन: कोटगा क्रिकेट टूर्नामेंट में कोड़गा टीम रही विजेता, फाइनल में पोका को मात देकर जीती ट्राॅफी

सतौन क्षेत्र के कोटगा गांव के युवक मंडल कोटगा की ओर से गांव कोटगा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब कोड़गा टीम ने अपने नाम किया। फाइनल में उन्होंने पोका की टीम को पराजित कर ट्रॉफी और एक लाख रुपए पर कब्जा किया। 

युवक मंडल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने भाग लिया। समापन अवसर पर कबड्डी एसोसिएशन जिला सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गांव पहुंचने पर युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। समापन के दिन सुबह से ही सुपर-8 में पहुंची टीमों के मुकाबले शुरू हो गए थे। पूरे दिन चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और चौकों-छक्कों की बरसात से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। फाइनल मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा।

फाइनल मुकाबले में कोडगा और पोका की टीमें आमने-सामने रहीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडगा टीम ने 75 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में पोका टीम ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। शानदार प्रदर्शन के दम पर कोड़गा टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। विजेता कोड़गा टीम को एक लाख रुपये की इनामी राशि से सम्मानित किया गया। उपविजेता पोका टीम को 51 हजार रुपये और ट्राॅफी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेटकीपर और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदान किए गए।