Kafota: लाणी विद्यालय का प्रथम सहभागिता सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव, सुरेन्द्र हिंदुस्तानी रहे चीफ गेस्ट ddnewsportal.com
Kafota: लाणी विद्यालय का प्रथम सहभागिता सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव, सुरेन्द्र हिंदुस्तानी रहे चीफ गेस्ट
राजकीय माध्यमिक विद्यालय लाणी शिक्षा खण्ड कफोटा जिला सिरमौर का प्रथम सहभागिता सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र हिन्दुस्तानी प्रतिष्ठित समाजसेवी, कुशल अधिवक्ता एवं स्वतन्त्र निदेशक रेल विकास निगम लिमिटेड भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि माया राम शर्मा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कनिष्ठ बुनियादी शिक्षक एवं दूसरे विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र शर्मा एक्स हवलदार भारतीय सेना रहे।

समारोह का आरम्भ मां सरस्वती एवं मां भारती के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व स्वस्ति वाचन के साथ किया गया। तत्पश्चात अंजलि एवं सखियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। वंशिका और सखियों द्वारा स्वागत प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्रभारी विजय कंवर टीजीटी द्वारा विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं उनके साथ आए सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।उसके बाद भारत का संविधान गीत पर कक्षा छ: के विद्यार्थियों, डांडिया सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों और राम आएंगे गीत पर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के स्तरोन्नत होने के बाद संचालन हेतु दो कमरे निःशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए टटियाना निवासी लायक राम रमौल और अमर सिंह रमौल के परिवार, विद्यालय के लिए 15 बिस्वा भूमि दान करने के लिए बऊठा निवासी गुमान सिंह, आर ओ फिल्टर दान करने वाले ऊना निवासी अजय कुमार, भवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कनिष्ठ अभियंता समग्र शिक्षा अभियान मोहन सिंगटा सहित सभी दानदाताओं को स्मृति चिह्न व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा कक्षा छ: में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर संदीप, प्रथम स्थान के लिए निकित, सातवीं कक्षा में द्वितीय स्थान पर रहने वाले गोविन्द व प्रथम स्थान के लिए अंजलि तथा आठवीं कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सुमन व प्रथम स्थान के लिए मनीषा को सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिह्न के अतिरिक्त एक एक होम वर्क डायरी,संजय शर्मा द्वारा नोट बुक्स व पैन भेंट किए गए।

मुख्य अतिथि सुरेन्द्र हिन्दुस्तानी ने सभी विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते और जुराबें दान की गई। विशिष्ट अतिथि माया राम शर्मा व सुमन कंवर जेबीटी द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी गिद्दा, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सदन द्वारा जहांजिये लोक हारूल, वीरांगना लक्ष्मीबाई सदन द्वारा ठूंडू वीनी, स्वामी विवेकानंद सदन द्वारा महासू महाराज की हारूल,सामूहिक रूप से महासती और घुनडिया रासा प्रस्तुत कर समां बांधा गया।
जगत सिंह ठाकुर पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत शर्ली मानपुर, संजय शर्मा व्यवसायी, तपेंदर सिंह बलाटी व उनकी धर्मपत्नी, राजेन्द्र शर्मा महासचिव हाटी समिति कफोटा यूनिट, कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिटीयाना चमेल सिंह, कार्यवाहक खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कफोटा भूपेन्द्र सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत टटियाना पार्वती शर्मा, नंबरदार ग्राम टटियाना तोता राम रमौल, तुला राम शर्मा, संगम के अंतर्गत आने वाली सभी पाठशालाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों के प्रभारी, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने समारोह की गरिमा की चार चांद लगाए।