NSS स्वयंसेवी लोगों को कर रहे जागरूक- ddnewsportal.com

NSS स्वयंसेवी लोगों को कर रहे जागरूक- ddnewsportal.com

NSS स्वयंसेवी लोगों को कर रहे जागरूक

ऑनलाइन गतिविधियाँ जारी, घर पर बुजुर्गों का ख्याल और कर रहे पौधारोपण।

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब के एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा सोशल मीडिया पर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए समय-समय पर संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। वॉलिंटियर्स द्वारा मास्क का वितरण, सैनिटाइजर वितरण, हाथ को धोने का तरीका, आदि बताया जा रहा है। स्वयंसेवी जनसाधारण को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बता रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीर्घायु किमोठी द्वारा भी वॉलिंटियर्स की हौसला अफजाई निरंतर की जा रही है। वह स्वयं भी विद्यालय परिवार तथा विद्यार्थियों को

और उनके पेरेंट्स को इस महामारी से बचाव के लिए संदेश दे रहे हैं। स्वयंसेवी तानिया चौहान, तेजस्वी शर्मा स्नेहा, मुस्कान वर्मा, मुस्कान नेगी, आस्था और अदिति ठाकुर आदि द्वारा प्रतिदिन इस महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। कुछ वॉलिंटियर्स ने योग का महत्व इस महामारी से लड़ने के लिए कारगर सिद्ध होता है, ऐसा संदेश दिया है। एनएसएस प्रभारी प्रतिमा पांडे तथा स्टाफ के अन्य सदस्यों द्वारा भी कोविड-19 से बचाव का संदेश निरंतर दिया जा रहा है। प्रधानाचार्य दीर्घायु ने बताया कि विद्यालय अभी बंद है। एनएसएस की सभी गतिविधियां ऑनलाइन हो रही है तथा घर पर ही स्वयंसेवी अपने बुजुर्गों की देखभाल, पौधारोपण, मास्क बनाना तथा वितरित करना तथा सोशल मीडिया पर जागरूकता संदेश दे रहे हैं।