Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन, वार्ड नंबर-1 से हुई शुरुआत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन, वार्ड नंबर-1 से हुई शुरुआत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन, वार्ड नंबर-1 से हुई शुरुआत

नगर परिषद् पाँवटा साहिब के वार्ड नo 1, बद्रीपुर फ़्रेंडस कॉलोनी में सरकार द्वारा आयोजित "स्वच्छ शहर समृद्ध शहर" अभियान के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर की उपस्तिथि मे नागरिकों को

कचरा प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया दी गई। इस दौरान जनता को गीले व सूखे कचरे के प्रभावी प्रबंधन के लिए नागरिकों को जागरूक किया गया। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक व कनिष्ट अभियंता ने बताया कि लोग ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते है, जिससे उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा इस समाधान शिविर में लोगों द्वारा दी की समस्याओं का मोके पर निवारण

किया गया। इस शिविर में वार्ड पार्षद/ अध्यक्षा निर्मल कौर, नगर परिषद् के कनिष्ट अभियंता मुकेश कुमार, सफाई निरीक्षक सुशील शर्मा व अन्य नगर परिषद कर्मचारीगण उपस्थित रहे। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कम एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि इस प्रकार के जागरुकता शिविर हर वार्ड में आयोजित किये जायेंगे जिससे लोगो को उनकी समस्यओं का समाधान उनके वार्ड में ही किया जाएगा।