Shillai News: सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न, मुकेश, आँचल और सलोनी बेस्ट वालंटियर... ddnewsportal.com

Shillai News: सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न, मुकेश, आँचल और सलोनी बेस्ट वालंटियर...
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में आयोजित एनएसएस के सप्त दिवसीय शिविर का समापन हो गया। समापन समारोह मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ जे आर कश्यप की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रोग्राम ऑफिसर यशपाल शर्मा तथा सुजाता खमन के नेतृत्व में किया गया, जिनमें क्विज प्रतियोगिता, पीपीटी के माध्यम से सात दिनों का विवरण पेश किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटी आदि शामिल रहे। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में छात्रों ने अपने अनुभवों को साझा किया और शिविर के दौरान की गई गतिविधियों की प्रस्तुति दी। मुकेश, आंचल और सलोनी को बेस्ट वालंटियर चुना गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जे आर कश्यप ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, "आप सभी को अपने जीवन में सामाजिक सेवा और नेतृत्व की भावना को अपनाना चाहिए।"
शिविर के समन्वयक यशपाल शर्मा ने बताया, "हमारा उद्देश्य छात्रों को सामाजिक सेवा और नेतृत्व की भावना से परिचित कराना था। हमें उम्मीद है कि यह शिविर हमारे छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव रहेगा।" कार्यक्रम के दौरान शिक्षक एवं गैर शिक्षक गण सभी उपस्थित रहे।