Kafota: शतरंज प्रतियोगिता में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा, ये रहे अव्वल... ddnewsportal.com

Kafota: शतरंज प्रतियोगिता में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा, ये रहे अव्वल...
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय महाविद्यालय कफोटा में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने शतरंज के बौद्धिक कौशल, रचनात्मकता, जीवन की जटिल परिस्थितियों से
निपटने की क्षमता और परिपक्वता के विकास में महत्त्व को रेखांकित किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की महिला शतरंज टीम द्वारा अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन का भी उल्लेख किया और विद्यार्थियों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कड़े मुकाबले के बाद प्रतियोगिता में मुकेश शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि तुषार द्वितीय और मयंक तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर प्रोफेसर रिंकू अग्रवाल, प्रतियोगिता के समन्वयक प्रोफेसर विक्रम ठाकुर, खेल प्रभारी प्रोफेसर दिनेश कुमार एवं प्रोफेसर रवीना उपस्थित रहे।