Paonta Sahib: जानवी की कैप्शन बेस्ट, स्लोगन राइटिंग में अनिशा फर्स्ट, कॉलेज में हुआ ये कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जानवी की कैप्शन बेस्ट, स्लोगन राइटिंग में अनिशा फर्स्ट, कॉलेज में हुआ ये कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जानवी की कैप्शन बेस्ट, स्लोगन राइटिंग में अनिशा फर्स्ट, कॉलेज में हुआ ये कार्यक्रम...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ल के निर्देशन में अंग्रेज़ी विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमे मुखातिथि के रूप में महाविद्यालय की वरिष्ठ सह प्राध्यापक  सुलक्षणा शर्मा मौजूद रहीं। कार्यक्रम का आरंभ सहायक प्राध्यापक दीपा चौहान द्वारा मुख्यातिथि के स्वागत से हुआ।

इसके पश्चात  प्रो सुलक्ष्णा शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने सम्बोधन में जीवन में प्रतियोगिताओं के महत्व के बारे में बताया और विद्यार्थीयो को जीवन में सदा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अंग्रेज़ी विभाग द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन के लिए विभाग के अध्यापक और छात्रों को बधाई दी। इसके साथ ही प्रतियोगिताओं  के ओपन होने की घोषणा की गई। प्रतियोगिताओं में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्राओ ने विशिष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें कैलीग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम अरनवी (बीए द्वितीय वर्ष),

द्वितीय  साक्षी ठाकुर (बी ए तृतीय वर्ष) तथा तृतीय सरगम (बी ए द्वितीय वर्ष) रहे। कैप्शन राइटिंग में प्रथम जानवी (बी ए द्वितीय वर्ष), द्वितीय  अंजनी (बी ए द्वितीय वर्ष), तृतीय अरणवी        (बी ए द्वितीय वर्ष) रहे। सलोगन राइटिंग में प्रथम अनिशा शर्मा (बी ए द्वितीय वर्ष), द्वितीय   अरनवी (बी ए द्वितीय वर्ष) व तृतीय ज्योत्सना (बी ए द्वितीय वर्ष) रही। निर्णायक मंडल में   डॉ पूजा भाटी, नंदिनी कंवर और शीतल शर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी स्नातकोत्तर इंग्लिश विभाग के  छात्र काजल कश्यप, नवनीत कौर, मनदीप कौर, देवेंद्र सिंह और विवेक कपूर रहे जिन्होंने इस प्रतियोगिताओं के आयोजन में अपना सहयोग दिया।