Paonta Sahib: अब एसडीओ के तौर पर सेवाएँ देंगे इंजीनियर महेश चौधरी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: अब एसडीओ के तौर पर सेवाएँ देंगे इंजीनियर महेश चौधरी  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: अब एसडीओ के तौर पर सेवाएँ देंगे इंजीनियर महेश चौधरी

मिलनसार, कार्य के प्रति संजीदा और मधुर व्यवहार है इनकी पहचान, जानिए अभी तक का सफर...

वह जब भी किसी से मिलते हैं तो माथे पर एक शिकन तक नही होती, चाहे काम का जितना भी भार हो, हर वक्त खुशनुमा, मिलनसार, काम के प्रति संजीदगी और मधुर व्यवहार इनकी विशेष पहचान है। बात इंजिनियर महेश चौधरी की हो रही है जो बीते कल ही प्रमोट होकर जेई से एसडीओ बन गये हैं। लगभग पांच वर्ष पाँवटा साहिब में सेवाएँ देकर इन्होंने हर समस्या को धरातल पर जाना पहचाना और उसका समाधान किया या अपने उच्चाधिकारियों से करवाया। अब ये नाहन में सेवाएँ देंगे। 


महेश चौधरी की शिक्षा के बारे में जानें तो इन्होंने 10वीं कक्षा डीएवी पाँवटा साहिब से की। जमा दो की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला तारूवाला पाँवटा साहिब से उत्तीर्ण की। उसके बाद राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर से वर्ष 2009 से 2012 में पोलटेक्निक की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 2014 में वह बिजली बोर्ड में जेई के तौर पर भर्ती हुए। इनकी पहली पोस्टिंग कफोटा विद्युत सेक्शन में हुई। यहां पर तीन वर्ष तक ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को देखा और अपने स्तर पर समाधान का प्रयास करते रहे। वर्ष 2017 में इनकी ट्रांसफर पाँवटा साहिब हुई। अब इनकी प्रमोशन हुई है और यह नाहन में सेवाएँ देंगे।