Paonta Sahib: बीबीजीत कौर की शिक्षिका दर्शन कौर का बच्चों को क्रिएटिव बनाने का बेहतरीन तरीका ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बीबीजीत कौर की शिक्षिका दर्शन कौर का बच्चों को क्रिएटिव बनाने का बेहतरीन तरीका, बताया माटी का महत्व भी...
कहते है कि बच्चें कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं और हम उन्हें अपने तरीके से किसी भी तरह ढाल सकते हैं। बच्चों में कुछ नया करने की भी अक्सर उत्सुकता रहती है। इसलिए यदि उन्हें सही दिशा दिखाने वाला मिले तो उनकी क्रिएटिविटी प्रतिभा के रूप में सामने आती है। यह काम शिक्षक से बेहतर कोई नही कर सकता। इसीलिए शिक्षक को राष्ट्र के भविष्य का निर्माता भी कहा जाता है। ऐसा ही पाँवटा साहिब के बीबीजीत कौर स्कूल मे भी देखने को मिला। जब स्कूल की ड्राइंग टीचर दर्शन कौर ने बच्चों को मिट्टी
के खिलौने बनाने का प्रोजेक्ट दिया और यकीन मानिए बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन टॉयज बनाकर इस एक्टिविटी का खूब आनंद दिया। शिक्षिका दर्शन कौर ने बताया कि उन्होंने 6ठी से लेकर 8वीं तक के बच्चों के लिए मिट्टी के खिलौने बनाने की एक एक्टिविटी करवाई। जिसका बच्चों ने बड़ा आनंद लिया और बेहतरीन टॉयज बनाये। उन्होंने बताया कि आज के दौर में बच्चों
का मिट्टी से खेलना बिल्कुल बंद हो गया है। साथ ही इस आयोजन को करने का उद्देश्य बच्चों को मिट्टी का महत्व बताना और माटी से जुड़ा रहना रहा। शिक्षा के साअं साथ इस तरह की क्रिएटिव एक्टिविटी करने से बच्चों में कुछ नया करने की प्रतिभा और उत्सुक्ता बढ़ती है। स्कूल के प्रधानाचार्य पदम सिंह पवार ने भो इस इवेंट की तारीफ की और शिक्षिका और बच्चों को बधाई दी।