पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले सीएम का OPS पर बयान ddnewsportal.com

पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले सीएम का OPS पर बयान  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश।

पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले सीएम का OPS पर बयान

केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया है मामला, 
कांग्रेस कर रही राजनीति...

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे से ठीक पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने OPS मामले पर बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार कर्मचारियों के ओपीएस के मुद्दे पर गंभीर है। प्रदेश सरकार इस मुद्दे को केंद्र सरकार के माध्यम से सुलझाना चाहती है। इस मसले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया है। उन्होंने कहा कि जिन कांग्रेस शासित राज्यों ने ओपीएस को लागू करने की घोषणा की है, वहां व्यवहारिक रूप से ओपीएस को लागू नहीं किया गया है। कांग्रेस ओपीएस के मुद्दे पर राजनीति कर रही है। पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले मुख्‍यमंत्री ने यह बयान देकर नई चर्चा शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री ने पिछले कल बिलासपुर सर्किट हाउस में कहा कि

कांग्रेस में न तो राष्ट्रीय स्तर पर कोई नेतृत्व बचा है और न ही प्रदेश में, इनका पूरी तरह से बिखराव हो गया है। हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आशीर्वाद से विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में पांच हजार किलोमीटर सड़कों का जाल बिछा है, जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह आंकडा चार हजार किलोमीटर था। इसके अलावा बिलासपुर में 14 सौ करोड़ रुपये से एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला सहित अन्य कई परियोजनाएं सिरे चढी हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी बुरी तरह हांफ चुकी है, जिसका अब न तो नेता यहां आ रहा है और न ही वह लोग दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा में टिकट मांगने का अधिकार सबको है, लेकिन किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी।