Gurudwara Shri Paonta Sahib में बैसाखी पर ये खास कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Gurudwara Shri Paonta Sahib में बैसाखी पर ये खास कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Gurudwara Shri Paonta Sahib में बैसाखी पर ये खास कार्यक्रम...

पंहुचेगी संगत और बरता जाएगा अटूट लंगर, पहली मंजिल के लैंटर की भी सेवा

विश्व प्रसिद्ध गुरूद्वारा श्री पाँवटा साहिब में बैसाखी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रहा है। इसके लिए कार्यक्रम आज यानि 12 अप्रैल को श्री अखण्ड पाठ साहिब के साथ शुरू हो गये

है। प्रबंधक समीति प्रधान एडवोकेट हरजिन्दर सिंह धामी, मीत प्रधान सरदार जोगा सिंह, महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह रतन और मैनेजर सरदार जगीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैसाखी कार्यक्रम 12 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को श्री अखण्ड पाठ साहिब (दरबार श्री पांवटा साहिब में) आरंभ हो गये हैं। 
14 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार भोग श्री अखण्ड पाठ साहिब, निशान साहिब झुलाने की सेवा, अंमृत संचार (दरबार श्री पांवटा साहिब में) प्रातः 11:00 बजे होगा। 

इस मौके पर कथा वाचक भाई बूटा सिंह जी एवं विद्वान सज्जन, ढाडी जत्था भाई परमजीत सिंह जी कुराली वाले विषेश तौर पर संगत के साथ पंहुच रहे हैं। इस दौरान गुरू जी के लंगर अतुट बरतेंगे। प्रातः 9:00 बजे से सांय 4.00 बजे तक खुले दीवान सजेंगे। गुरू जी के लंगर अटूट बरतेंगे। बैसाखी के इस शुभ अवसर पर रागी सिंह, भाई जगजीत सिंह जी नूर हजूरी रागी दरबार साहिब श्री अंमृतसर साहिब, बीबी रविन्द्र कौर जी पटियाले वाले प्रातः 10:00 बजे कीर्तन में भाग लेंगे। 

प्रबंधन ने बताया कि गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी श्री पांवटा साहिब एवं संगतों के सहयोग के साथ सन्त बाबा कशमीर सिंह जी एवं सन्त बाबा सुखविन्द्र सिंह जी भूरी वालों की और से 14 अप्रैल दिन शुक्रवार को पहली मंजिल के लैन्टर की सेवा की जायेगी। जिसमे संगत तन मन एवं धन के साथ सेवा करके जीवन सफल कर सकते हैं।