Sirmour: सिरमौर को मिले नये पुलिस अधीक्षक, 2007 बैच के HPPS अधिकारी निश्चिंत सिंह नेगी एसपी नियुक्त ddnewsportal.com
Sirmour: सिरमौर को मिले नये पुलिस अधीक्षक, 2007 बैच के HPPS अधिकारी निश्चिंत सिंह नेगी एसपी नियुक्त
हिमाचल प्रदेश के सीमांत जिलों में शुमार सिरमौर जिले को नये एसपी मिल गए हैं। राज्य सरकार ने 2007 बैच के हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (HPPS) अधिकारी निश्चित सिंह नेगी को सिरमौर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। एनएस नेगी इससे

पहले कुल्लू में कमांडेंट होम गार्ड के पद पर तैनात थे। अब वह सिरमौर जिला में कानून व्यवस्था की कमान संभालेंगे। यहां पर पहले तैनात आईपीएस अधिकारी रमन कुमार मीणा को 31 दिसंबर को डीआईजी (DIG) के पद पर पदोन्नति मिल गई थी। इसके बाद उन्हें सीबीआई (CBI) में प्रतिनियुक्ति भी मिल गई थी। अब एक माह के इंतजार के बाद सिरमौर को एसपी मिल गए हैं।

बता दें कि निश्चिंत सिंह नेगी इससे पहले भी सिरमौर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और पाँवटा साहिब में डीएसपी के रूप में कार्य किया है। वह जिले की भौगोलिक स्थिति को भी भलीभाँति जानते हैं।