Health News: WHP ने ठियोग में किया टीबी चैम्पियन प्रशिक्षण का आयोजन, दी महत्वपूर्ण जानकारी ddnewsportal.com

Health News: WHP ने ठियोग में किया टीबी चैम्पियन प्रशिक्षण का आयोजन, दी महत्वपूर्ण जानकारी
वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स (WHP) द्वारा शिमला जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठियोग में टीबी चैम्पियन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें 13 टीबी सर्वाइवर (टीबी से ठीक हुए मरीज) उपस्थित रहे। WHP, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इम्पैक्ट इंडिया परियोजना पर कार्य कर रहा है।
इस कार्यक्रम में जिला लीड विक्रमजीत और सामुदायिक समन्वयक कुलदीप सिंह ने टीबी सर्वाइवर्स को जागरूक किया और उन्हें टीबी चैम्पियन बनने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के तहत टीबी के प्रति जागरूकता फैला सकें।
इसके अलावा, ललित (STS) भी इस कार्यशाला में उपस्थित रहे और प्रतिभागियों को टीबी उन्मूलन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। WHP का उद्देश्य टीबी उन्मूलन में समुदाय की भागीदारी बढ़ाना और टीबी से ठीक हुए मरीजों को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना है।