कार में धमाका....... 07 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
कार में धमाका.......
07 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
रिकाॅर्ड समय में आपूर्ति बहाल: मुख्यमंत्री
माता के चरणों मे चन्नी
अब चिकित्सक करेंगे हड़ताल
परीक्षा डेटशीट में बदलाव की मांग
बजट सत्र में चाहिए स्थाई नीति
सरकार के विरोध में 40 कर्मचारी संगठन: वीरेन्द्र
कर्मचारियों को भ्रमित कर रहा संयुक्त मोर्चा
नाहन के घटनाक्रम से प्रदेश में हलचल
ऑल्टो दुर्घटना में तीन की मौत
ठेकेदारों के प्रदर्शन-सीएम को ज्ञापन
आज सिरमौर में 38 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- नाहन- देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर गिरफ्तारी और फिर रिहाई, दिन भर जिला मुख्यालय मे हलचल।
स्वर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर सरकार की जड़े हिलाने वाले देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर को नाहन पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार किया। देर रात तक पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार सुबह उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि भी की। लेकिन दोपहर एक बजे तक उन्हे अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया। यह घटनाक्रम पूरे प्रदेश मे सुर्खियों मे रहा और नाहन शहर छावनी मे तब्दील रहा। जानकारी के मुताबिक रविवार को रूमित ठाकुर अपने ससुराल नाहन आए थे जहां से नाहन पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए ले गई। उन्हे पुलिस द्वारा ले जाने के बाद रूमित ठाकुर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी डाली तो खबर पूरे प्रदेश मे आग की तरह फैल गई। प्रदेश भर से संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रात को ही नाहन की और कूच कर गये। सुबह तक नाहन मे सैंकड़ों की संख्या मे समर्थक और पदाधिकारी नाहन पंहुचे गये थे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इनका कहना था कि यदि रूमित ठाकुर को रिहा नही किया गया तो प्रदर्शन उग्र हो सकता है। उसके
बाद पुलिस उन्हें स्थानीय अदालत मे ले गई जहां से अदालत ने उन्हें रिहा करने के आदेश जारी किये। उसके बाद रूमित ठाकुर ने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी मे मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि उनके खिलाफ षडयंत्र रच उन्हे झूठे मामले मे फंसाया जा रहा है। इस साजिश मे डीएसपी संगड़ाह और एएसपी सिरमौर भी शामिल है इसलिए डीजीपी संजय कुंडू इन्हे तुरंत बर्खास्त करें। गोर हो कि सवर्ण आयोग के गठन को लेकर राज्य सरकार पर लगातार हमला बोल रहे रुमित ठाकुर को दलित शोषण मुक्ति मोर्चा की शिकायत पर नाहन पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। बीते शनिवार को दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर ने एसपी सिरमौर को एक ज्ञापन में कुछ बिंदुओं का हवाला देकर रुमित सिंह ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बताया जा रहा है कि इसी मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर रुमित ठाकुर की गिरफ्तारी की थी।
2- नमक में काले कण दर्शाते है आयरन की प्रचुर मात्रा: क्षेत्रीय प्रबंधक
जिला सिरमौर में 5 फरवरी को सोशल मीडिया पर सरकारी डिपूओं द्वारा दिये जाने वाली नमक की गुणवत्ता पर सवाल उठते हुए दिखाया गया कि नमक को दाल या सब्जी में डालने के बाद उसका रंग काला हो जाता है। इस सन्दर्भ में क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सीमित नाहन विजय शर्मा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वर्तमान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत आम लोगों को अनुदान पर दिया जा रहा नमक डबल फोर्टिफाईड है। जिसमें जरूरी आयोडीन के साथ.साथ आयरन की प्रचूर मात्रा विद्यमान हैए जिसके कारण नमक में काले कण दिखाई पड़ते हैं। जो कि आयरन की मौजूदगी को दर्शाते हैं। उन्होंने बताया कि डबल फोर्टिफाईड नमक का खाने में प्रयोग करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है तथा आयरन के कारण भोजन के रंग में परिवर्तन व काला होना एक सामान्य बात है। उन्होंने
बताया कि डिपू में अनुदान पर मिलने वाले नमक के पैकिट के ऊपर इसके प्रयोग करने की पूर्ण विधि भी दर्शाई गयी है। जो उपभोक्ताओं के किसी भी संशय को दूर करने के लिए प्रदर्शित की गई है। हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सीमित द्वारा गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए नियमित तौर पर नमक सहित सभी खाद्य वस्तुओं के सैम्पल सप्ताहिक तौर पर अलग- अलग गोदामों से मुख्यालय को परीक्षण के लिए भेजे जाते हैं और गुणवत्ता में सही पाये जाने वाले खाद्य पदार्थ ही उपभोक्ताओं को वितरण के लिए डिपुओं में भेजे जाते है।
3- सिरमौर में भी ठेकेदारों का प्रदर्शन, सीएम को ज्ञापन।
सरकारी निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों ने आज प्रदेश भर में रोश प्रकट किया है। इसी कड़ी मे सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के ठेकेदारों ने भी काम बंद कर एसडीएम और एक्सीयन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप समस्या का समाधान मांगा। ठेकेदार एसोसिएशन का कहना है कि
सरकार ने ठेकेदारों पर एम फार्म की कंडीशन बेवजह लगाई गई है जिससे ठेकेदार परेशान हो रहे हैं। यदि सरकार ने यह कंडीशन न हटाई तो ठेकेदार काम बंद कर आंदोलन पर उतर जायेंगे। ठेकेदार एसोसिएशन के पदाधिकारी दलीप चौहान ने बताया कि सरकार को ठेकेदारों पर बेवजह के नियम नही थोपने चाहिए।
उधर, उपमंडल पांवटा साहिब में भी ठेकेदार एसोसिएशन ने अपनी मांगो को लेकर रोष प्रकट कर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ठेकेदार एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में 7 फरवरी से 22 फरवरी तक निर्माण कार्य को बंद करने का निर्णय लिया है साथ ही नये टेंडर का बहिष्कार किया है। पांवटा साहिब ठेकेदार एसोसिएशन के सदस्य डीएस ठाकुर, राजेश बंसल, मोहकम सिंह, नंदलाल, तपेन्द्र सैनी, विकास शर्मा, दिनेश, रोहित चौधरी, मनोज चावला, शमशाद अली, नाजर, मंजीत आदि ने बताया की प्रदेश के ठेकेदारों को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनके भुगतान दीवाली 2021 से लंबित है। सरकार व विभाग ने
बिलों के भुक्तान के लिए पत्थर, गटका, ग्रिट, रेत आदि के लिए एम फार्म अनिवार्य कर दिया गया है और जबकि आवश्यकता के अनुसार माइनिंग विभाग कार्यों को निष्पादित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में एम फार्म जारी नहीं कर करते है। उन्होंने कहा की 2017 से पहले के काम जीएसटी रिफंड भी पेंडिंग है। उन्होंने बताया की प्रदेश में विकास कार्यो में ठेकेदारों की अहम भूमिका होती है। ठेकेदार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
4- चार वर्ष मे किये 64 ट्यूबवेल के शिलान्यास- सुखराम
प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पिछले चार वर्ष में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र मे 64 ट्यूबवेल के शिलान्यास किये गये हैं। इन ट्यूबवेल के काम पूरा होने से किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा और उनकी फसलें लहलहाएगी। ऊर्जा मंत्री भाजपा मंडल पांवटा साहिब की बैठक मे बोल रहे थे। भारतीय जनता पार्टी पोंटा मंडल की मासिक बैठक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह मे मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। ऊर्जा मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर लाभार्थियों की सूची बनाएं वहीं आगामी 14 तारीख से पहले प्रत्येक बूथ पर 3 पन्ना प्रमुख प्रत्येक पन्ने पर बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा से पहले प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पिछले 4 वर्षों
में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 64 ट्यूबवेल का शिलान्यास किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त इन 4 वर्षों में मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के 780 जरूरतमंद लोगों को वित्तीय राहत उपलब्ध करवाई जा चुकी है जबकि पिछले कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान मात्र 37 लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय लाभ मिला था। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जन हितैषी है जिसने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आयु सीमा को 80 साल से घटाकर 70 वर्ष किया, जिसके तहत बुजुर्गों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना चलाई गई है, जिससे मरीजों का 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल बर्बाद हो गए इसके बावजूद भी सरकार ने विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न नहीं होने दी।
5- पांवटा साहिब में खुला पीटर इंग्लैंड का आउटलेट।
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के प्रमुख मेन्सवियर ब्रांड पीटर इंग्लैंड ने अपना 400वां एक्सक्लूसिव आउटलेट लॉन्च करते हुए भारत के छोटे शहरों में अपने नेटवर्क को और मजबूत किया है। ग्राहकों को किफायती मूल्य पर प्रीमियम क्वालटी फैशन उपलब्ध कराने के लिए समर्पित ब्रांड महानगरों से आगे ब़ढ़कर टियर 3 और 4 बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है, अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। पीटर इंग्लैंड का अब पूरे देश में कुल 1,050 स्टोर्स विस्तृत फुटप्रिंट हैं। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में 1288 वर्ग फुट मेंफैला नया स्टोर प्रीमियम क्वालिटी स्टाइलिश प्रॉडक्ट्स के साथ ग्राहकों को बेहतरीन शॉपिंग एक्सपीरिएंस देने का वादा करता है। प्रॉडक्ट्स की कीमतें 999 रुपये से शुरू हैं। एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट में 600
स्टाइल्स उपलब्ध हैं जिनमें हेलो 22 विंटर विंडो, शर्ट्स, टी.शर्ट्स, ट्राउजर्स, डेनिम्स, मास्क, लाउंजवियर, विंटर वियर, एसेसरीज के साथ ही सूट, ब्लेज़र व ट्रेडिशनल वियर जैसे ओकेशनल वियर शामिल हैं। पीटर इंग्लैंड के सीओओ, मनीष सिंघई ने कहा पांवटा साहिब में अपने 400वें स्टोर की लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है। तीन साल पहले टियर 3 और टियर 4 मार्केट्स में प्रीमियम क्वालिटी मेन्सवियर को सुलभ बनाने के लिए भारत के छोटे शहरों में इस फॉर्मेंट को लॉन्च किया गया था। यह एक अहम मील का पत्थर है। हिमाचल प्रदेश में यह हमारा 11वां स्टोर है जो ब्रांड के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। ऑपरेशंस के तीन साल के भीतर, टियर 3 और टियर 4 मार्केट्स में इन स्टोर्स की लॉन्चिंग के बाद से पीटर इंग्लैंड ने तेजी से ग्रोथ देखा है। स्टोर पीटर इंग्लैंड शोरूम अनाज मंडी चौक, गुरु गोबिंद सिंह कॉम्प्लेक्स के सामने खुला है।
6- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कद इन 3 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...
खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 08 फरवरी 2022 को 03 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 08 फरवरी 2022 को 08 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 08 फरवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा
कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया 08 फरवरी 2022 को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा, मुगलावाला, निहालगढ़, नाघेता, डीएवी स्कूल, दून वेली स्कूल, एचपीएस सतौन, पॉलिटेक्निक कॉलेज रामपुर भारापुर इन सभी स्थानों में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
7- अफीम और स्मैक की खेप के साथ हरियाणा के युवक गिरफ्तार।
सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत आने वाली राजबन पुलिस चौकी टीम ने हरियाणा के तीन युवकों से 360 ग्राम अफीम व 22 ग्राम स्मैक/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक राजबन पुलिस चौकी टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली की कार न0 HR 26CB-9326 Swift Dzire में तीन लोग सवार होकर जम्बुखाला लिंक रोड से किशनकोट मैन रोड की तरफ आ रही है। उक्त कार
की तलाश ली जाये तो काफी मात्रा में अफीम व समैक/ चिट्टा बरामद हो सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और जम्बुखाला लिंक रोड से किशनकोट मैन रोड की तरफ आ रही कार न0 HR 26CB-9326 Swift Dzire को जांच के लिए रोका। पूछने पर कार के चालक ने अपना नाम विरेन्द्र पुत्र सत्यानारायण, दूसरे ने पवन कुमार पुत्र गोरा सिंह, पिछली सीठ पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र राजपाल निवासीगण मिथातल व जिला भिवानी हरियाणा बताया। तलाशी के दौरान पुलिस को कार के डेश बोर्ड से पारदर्शी लिफाफा को खोलकर चैक किया गया। उसके अंदर से 360 ग्राम अफीम व 22 ग्राम स्मैक/चिट्टा पाया गया। पुलिस टीम ने तीनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
8- अवैध शराब का करोबार करने वाली महिला गिरफ्तार।
पांवटा साहिब में एक महिला चिकन सेंटर नाम की दुकान में अवैध रूप से शराब का धंधा चला रही थी। पुलिस को यह सूचना तब मिली जब पुलिस की टीम जब गशत पर जम्मखाले के पास मौजूद थी। तभी पुलिस को सूचना मिली की सुरेन्द्र कौर पत्नी तपेन्द्र सिह निवासी जामनीवाला अपनी अमन चौधरी चिकन सैन्टर दुकान मे अवैध शराब रखने व बैचने का धन्धा करती है। अगर इसी समय उसके दुकान की तलाशी ली जाऐ तो भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद हो सकती है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची व दुकान मालिक सुरेन्द्र कौर की मौजूदगी में दुकान की तलाशी ली। पुलिस को तलाशी के दौरान एक कमरे मे रखे फ्रिज के पास 15 व 5 लीटर की अवैध शराब दो प्लास्टिक की केन भरी मिली। सुरेन्द्र कौर के पास कोई भी परमिट या लाईसंस पुलिस भी मौजूद नही था। जिसके बाद पुलिस ने सुरेन्द्र कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि डीएसपी बीर बहादुर ने की है।
(हिमाचल)
1- बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में रिकाॅर्ड समय में विद्युत और पानी की आपूर्ति की गई बहाल: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि इस वर्ष सर्दी के मौसम में रिकाॅर्ड बर्फबारी के बावजूद, राज्य सरकार ने इससे प्रभावित क्षेत्रों में रिकाॅर्ड समय में विद्युत और पानी की आपूर्ति बहाल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों की सभी प्रमुख
सड़कों को वाहनों के सुचारू परिचालन के लिए बहाल कर दिया गया है और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए संपर्क मार्ग खोलने के हर संभव प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वाहनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में मशीनरी और लोग तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए सुबह के समय बर्फीले क्षेत्रों में अपने वाहन सावधानी से चलाने का परामर्श दिया गया है।
2- मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित होने के बाद चन्नी पंहुचे माता के चरणों में।
बीते कल पंजाब का मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित होने के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी हिमाचल के शक्तिपीठों में शीश नवाने पहुंचे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में विधिवत रूप से गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। चरणजीत सिंह चन्नी ने माता के दरबार में चांदी का छत्र, झंडा, चुनरी और माता को चांदी के नेत्र अर्पित किए। इसके
अलावा उन्होंने शिव शंकर भगवान की भी मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालीं। मंदिर न्यास की तरफ से उन्हें माता की चुनरी और फोटो भेंट की गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब और हिमाचल के दोनों धार्मिक स्थल श्री आनंदपुर साहिब और श्री नयनादेवी पंजाब में कांग्रेस सरकार बनने के बाद रोपवे के द्वारा जोड़े जाएंगे। चन्नी ने कहा कि माता के आशीर्वाद से उन्हें मुख्यमंत्री का प्रत्याशी घोषित किया गया है और वह प्रत्याशी घोषित होने के तुरंत बाद माता के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं।
3- चिकित्सक करेंगे 10 फरवरी से एक हफ्ते तक दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक।
हिमाचल प्रदेश में अब चिकित्सक हड़ताल पर जाने वाले हैं। हालांकि यह पेन डाउन स्ट्राइक दो घंटे की होगी और किसी भी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं बाधित नही होगी। दरअसल, हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को वर्चुअल माध्यम से हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजेश राणा ने की। बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार चिकित्सकों के प्रति गंभीर नहीं है। वेतन विसंगतियों के लिए सरकार ने प्रदेश के पांच अन्य कर्मचारी संघों को बैठक के लिए बुलाया, लेकिन सभी चिकित्सक संघों को दरकिनार किया गया। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने संयुक्त संघर्ष समिति की मांगों का ब्योरा सदस्यों के सामने रखा। उसके बाद संघर्ष की रूपरेखा बनाई गई। निर्णय लिया कि 10 फरवरी से एक हफ्ते तक प्रदेश के सभी चिकित्सक सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक पेनडाउन हड़ताल करेंगे।
इस दौरान गेट मीटिंग भी करेंगे। अगर सरकार ने एक हफ्ते में उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो इस संघर्ष को तेज किया जाएगा और संपूर्ण हड़ताल की जाएगी। पेन डाउन हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। बैठक में हिमाचल प्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से डॉ. राजेश सूद, डॉ. मुकुल भटनागर, डॉ. हर्षवर्धन चौहान, रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन से डॉ. विशाल जंवाल, डॉ. मनोज ठाकुर, डॉ. अक्षत पुरी, हिमाचल प्रदेश वेटरनेरी ऑफिसर संघ से महासचिव डॉ. मधुर गुप्ता, हिमाचल प्रदेश डेंटल मेडिकल ऑफिसर संघ की तरफ से डॉ. अरुण राणा,प्रदेश मेडिकल अफसर संघ से उपाध्यक्ष डॉ. चांदनी राठौर, संयुक्त सचिव दुष्यंत ठाकुर, कोषाध्यक्ष डॉ. प्रवीण, जिला प्रधान डॉ. विकास ठाकुर, डॉ. जितेंद्र रुड़की, सचिव डॉ. विजय राय, चंबा जिला प्रधान डॉ. दिलबाग ठाकुर, डॉ. गंगा, डॉ. नीरज और अन्य मौजूद रहे।
4- 9वीं से 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा की डेट शीट में बदलाव की मांग।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का एक प्रतिनिमण्डल विभाग हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी से कक्षा 9वीं से 12वीं की टर्म-2 परीक्षा की डेट शीट में बदलाव को लेकर उनके कार्यालय में मिला। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने इन परीक्षाओं को कोविड काल की परिस्तितियों के चलते तथा शीतकालीन स्कूलों में छुटियों के कारण छात्र हित
में अप्रैल में संचालित करने का अनुरोध किया। साथ ही फीस जमा करने की समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया। फीस जमा के लिए महासंघ के सुझाव पर बोर्ड ने 21 फरवरी तक समय सीमा बढ़ा दी। तथा टर्म परीक्षाओं के लिए बदलाव का भी आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधि मंडल में डॉ जोगिन्द्र सिंह विभाग प्रमुख, संदीप शर्मा प्रान्त सचिव बोर्ड मामले, जिला कांगड़ा संगठन मंत्री देश राज तथा धर्मशाला खण्ड के अध्यक्ष संजय नरूला शामिल हुए।
5- 40 हजार कर्मचारियों के लिए बजट सत्र बनाई जाए स्थाई नीति: नेगी
प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में तैनात 40 हजार कर्मचारियों के लिए आगामी बजट सत्र में स्थाई पॉलिसी का प्रावधान कर सरकार कर्मचरियों के भविष्य को सुरक्षित करें। यह बात कुल्लू में ऑऊटसोर्स कर्मचारी महांसघ के अध्यक्ष महेंद्र नेगी ने कही। उन्होंने कहाकि प्रदेश में 40 हजार कर्मचारी पिछले 15 सालों से स्थाई पॉलिसी की मांग कर रहे है। ऐसे में कई सरकारें आई गई लेकिन ऑऊटसोर्स कर्मचारियों के लिए किसी सरकार ने कोई स्थाई पॉलिसी का प्रावधान नहीं किया है। उन्होंने कहाकि प्रदेश में ऑऊट सोर्स कर्मचारी कई सालों से शोषण का शिकार हो रहे है। 5 से 8 हजार रूपये मासिक वेतन पर कर्मचारी काम कर रहे है, जिससे परिवार का पालन पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आऊट सोर्स कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए पहल की
है और एक कमेटी गठित की है। उन्होंने कहा कि पिछले कल भी मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आऊटसोर्स कर्मचारी मिले है और मुख्यमंत्री ने आऊटसोर्स कर्मचारियों को बजट सत्र तक आऊटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई पॉलिसी का प्रावधान करने का आश्वासन दिया है। इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों से सुझाव भी मांगे है। कुल्लू जिला में करीब 3 हजार और पूरे प्रदेश में 40 से 45 हजार आऊटसोर्स कर्मचारी लोगों को सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहाकि 10 हजार से अधिक कर्मचारियो की उम्र अधिक हो गई है, ऐसे में उन कर्मचारियों का भी स्थाई पॉलिसी में प्रबंध किया जाए। जिन्होंने 15 वर्ष विभिन्न विभागों में सेवाएं दी है। उन्होंने कहा कि 1998 से लेकर अभी तक विभिन्न विभागों में आऊटसोर्स कर्मचारी तैनात है लेकिन अभी तक इनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम से आग्रह किया है कि प्रदेश के 40 हजार आऊटसोर्स कर्मचारियों के लिए जल्द स्थाई पॉलिसी लागू कर सुविधाए दी जाए।
6- शिमला मे जुटे 40 कर्मचारी संगठन, प्रदर्शन की तैयारी।
पंजाब की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान और लंबित भत्ते दिलाने के लिए गठित संयुक्त कर्मचारी महासंघ की बैठक सोमवार को शिमला के कालीबाड़ी हॉल में हुई। इसमें फैसला लिया गया कि 20 फरवरी को कर्मचारी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। उपायुक्तों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजे जाएंगे। 21 फरवरी को कांगड़ा, 27 को बिलासपुर, 28 को हमीरपुर, 1 मार्च को ऊना, 6 मार्च को सोलन, 7 मार्च को सिरमौर और 11 मार्च को कुल्लू में विरोध स्वरूप महासम्मेलन होंगे। सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन होंगे और शिमला में इनका समापन होगा। कहा गया कि सरकार ने 15 दिन के भीतर कर्मचारियों की मांगें नहीं मानीं तो अगली रणनीति तैयार की जाएगी। संयुक्त महासंघ
विधानसभा का घेराव भी करेगा। संघ ने दावा किया कि 25 संगठनों के साथ बनाए संयुक्त महासंघ में 41 कर्मचारी संघ जुड़ चुके हैं। महासंघ की दूसरी बैठक में 41 कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने रणनीति बनाई है। इसमें राज्य के निगमों और बोर्डों के कर्मचारी संगठनों के नेता भी मौजूद रहे। महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और मुख्य सलाहकार ने कहा कि सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था। सरकार ने जब कोई कदम नहीं उठाया तो संयुक्त महासंघ को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा है। पंजाब तर्ज पर संशोधित वेतनमान और भत्ते देने के लिए कर्मचारी सरकार पर दबाव डालेंगे।
7- संयुक्त मोर्चा के नाम से बैठकें कर कर्मचारियों को भ्रमित करने का प्रयास
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शिमला के अध्यक्ष गोपाल झिलटा और महासचिव विनोद शर्मा ने कहा है कि हाल ही मे कुछ कर्मचारियों द्वारा आए दिन कर्मचरियों को संयुक्त मोर्चा के नाम से बैठकें करके भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार किसी संयुक्त मोर्चे की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सभी विभागों के सरकारी कर्मचारी हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के माध्यम से साक्ष्यों व तथ्यों के साथ उठा रहे है। वेतन आयोग के सम्बंध में जो भी विसंगतियां महासंघ के ध्यान में आ रही हैं उसका समाधान भी समय समय पर सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शिक्षकों के मान्यता प्राप्त संगठन भी अपनी अपनी श्रेणियों के मसलों को लगातर प्रदेश सरकार से उठा रहे है। इसी का परिणाम है कि छठे वेतनमान में जो पंजाब
की तर्ज़ पर तीसरे विकल्प नहीं दिया गया उस पर गंभीरता से विचार चल रहा है। महासंघ दो वर्ष के राइडर, हटा कर initial start 1/1/2016 बारे भी सरकार से लगातर गंभीरता से विचार कर रहा है जिसके सकारत्मक परिणाम आने की संभावना है। जहाँ तक बोर्डों व निगमों के कर्मचारी की समस्याओं की बात है उनकी यूनियनें भी लगातर सरकार व प्रबंधन के साथ निरंतर बैठकें करके अपने स्तर पर वार्तालाप के माध्यम से समाधान कर रहे है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जब कर्मचारियों को मिलने वाले 4-9-14 के लाभ को निरस्त किया गया, पेंशन नियमों में अनावश्यक संशोधन किया गया जो वर्ष के लिए तत्काल सरकार का विरोध कर रहे थे तथा पुलिसकर्मियों के पे बैंड तथा 8 वर्ष का कार्यकाल भी पूर्व सरकार की ही देन है। उस समय संयुक्त मोर्चे के यही नेता मूक दर्शक बनकर पिछली सरकार की गोद मे बैठकर तमाशाबीन बने हुए थे। ये कर्मचारी नेता चुनावी वर्ष मे कर्मचारियों को भ्रमित करके अपनी राजनीति कर रहे हैं।
8- कार मे अचानक हुआ धमाका, धू-धूकर जली गाड़ी।
मंडी जिले के चेल चौक सब्जी के बाहर जहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई थी। कार में दो लोग सवार थे। दोनों काम निपटाकर अपने घर की ओर जा रहे थे। अचानक कार में एक धमाका होता है और देखते ही देखते कार में आग लग जाती है। कार में सवार दोनों व्यक्ति पहले थोड़ा सा घबरा जाते हैं और फिर कार को रोककर कार से दूर जाकर खड़े हो जाते हैं। हालांकि घटना में कार में सवार दोनों व्यक्तियों की जान बच गई, परंतु कार काफी हद तक जल चुकी है। जानकारी के अनुसार सरदार हंसपाल निवासी गोहर रविवार रात साढे नौ बजे के करीब अपने साथी के साथ मंडी से गोहर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही कार चैलचौक सब्जी मंडी के पास पहुंची, कार के अगले हिस्से ने आग पकड़ ली। हंसपाल ने बताया कि मैं अपने साथी पिंकू सहित तुरंत कार से बाहर निकला व देखते ही आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पास लगते एक ट्रक चालक ने अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन भयंकर आग ने देखते ही देखते कार के आगे वाले हिस्से को पूरा जला डाला। अग्निशमन विभाग के इंचार्ज पुरुषोत्तम राम ने बताया कि मौके पर ही कार को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन कार बुरी तरह से जली थी जिसमें किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
9- ऑल्टो कार खाई मे गिरने से तीन की मौत।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के वांगतू-काफनू संपर्क मार्ग पर रविवार देर रात भावावैली पठानकोट नाले में आल्टो कार (अप्लाइड फॉर) अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दो मृतकों की पहचान नेपाली मूल के कुंदन उर्फ (लम्मू) (35) चालक, सुनील कुमार (21) के रूप में हुई है। तीसरे मृतक बाबूराम नेगी (32) गांव क्राबा, तहसील निचार, जिला किन्नौर के रहने वाले थे। पुलिस थाना भावानगर के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार पूरी तरह से जल गई
है। कार में सवार तीन में से दो लोगों के शव भी जले हुए मिले हैं। डीएसपी राजू की अगुवाई में 27 लोगों की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर करीब चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घटनास्थल पर ही मृतकों का पोस्टमार्टम किया। शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। डीएसपी राजू ने कहा कि हादसे के कारणों की अभी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि कार ऊंचाई से सीधी गहरी खाई में जा गिरी, जिसकी वजह से आग लगी होगी।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-