कफोटा मे आज विभिन्न बीमारियों की होगी निशुल्क जांच ddnewsportal.com

कफोटा मे आज विभिन्न बीमारियों की होगी निशुल्क जांच ddnewsportal.com
फाइल फोटो: कफोटा कस्बा

कफोटा मे आज विभिन्न बीमारियों की होगी निशुल्क जांच

क्षेत्रिय विकास समीति और व्यापार मंडल कफोटा ने जनता से किया कैंप का लाभ उठाने का आह्वान।

पांवटा साहिब के सूरजपुर स्थित जेसी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल के द्वारा गिरिपार क्षेत्र के कफोटा में आज यानि बुधवार को फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे विभिन्न डाक्टर अपनी सेवाएं देंगे। अस्पताल के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल द्वारा क्षेत्रिय विकास समीति कफोटा और व्यापार मंडल कफोटा के सहयोग से सनातन धर्म सभा कफोटा के सभागार में 8 जून दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में फिजिशन/एमडी डाॅ शैलेंद्र रावल, ईएनटी स्पेशलिस्ट डाॅ अमित मंगला, बाल

रोग विशेषज्ञ डाॅ रोमानी बंसल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ अवकाश कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ राजुल चंचानी और दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ आशिमा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। शिविर में मरीजों को दवाईयां भी निशुल्क वितरित की जाएगी और साथ ही बीपी, शुगर और ईसीजी के टेस्ट भी फ्री मे किये जायेंगे। वहीं, क्षेत्रिय विकास समीति कफोटा के अध्यक्ष नरेश तोमर शड़वाल और व्यापार मंडल कफोटा के प्रधान वीर बिक्रम सिंह ने भी स्थानीय लोगों से इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है