Paonta Sahib: बिजली का बिल बकाया है तो जल्द करवायें जमा वरना होगी कार्रवाई ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बिजली का बिल बकाया है तो जल्द करवायें जमा वरना होगी कार्रवाई ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बिजली का बिल बकाया है तो जल्द करवायें जमा

विभाग उठा रहा अब ये सख्त एक्शन, अढ़ाई करोड़ रुपए केवल घरेलू उपभोक्ताओं का पेंडिंग, बैठक में बनी ये रणनीति...

यदि आपका भी बिजली का बिल पेंडिंग है तो जल्द जमा करवा दीजिए वरना आपको विभागीय कार्रवाई का शिकार होना पड़ सकता है। ये भी हो सकता है कि आपका कनेक्शन कट जाएं और आपको अंधेरे में रहना पड़े। जी हां करोड़ो रूपये के लंबित बिजली बिल को एकत्रित करने के लिए विभाग ने अब रणनिति बना ली है। 


जानकारी के मुताबिक गुरुवार को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड मंडल पांवटा साहिब के विद्युत उपमंडल पाँवटा साहिब के तहत उपयोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल जमा न करवाने के कारण भारी बकाया राशि की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि अधीक्षण अभियंता (SE) परिचालन वृत नाहन की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमे दर्शन सिंह ठाकुर अधीक्षण अभियंता परिचालन वृत नाहन, वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल पाँवटा साहिब अजय चौधरी, अधिशासी अभियंता मंडल शिलाई मुकेश सिंह, सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल पाँवटा साहिब नंबर-1 अंकुर, सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल पाँवटा साहिब नंबर-2 आयुष देवरानी  और विभाग के कनिष्ठ अभियंता महेश चौधरी आदि मौजूद रहे। बैठक में विशेष रूप से उपयोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल जा न करवाने के कारण विद्युत विभाग में बढ़ रहे आर्थिक बोझ के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा यह पाया गया कि पाँवटा साहिब उपमंडल में ही घरेलु उपयोक्ताओं के अढ़ाई करोड़ रुपए बिजली का बिल के एवज में बकाया है। जिसकी वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। विभाग ने उपयोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए एक महिने का समय दिया है। यदि इस अंतराल में पेंडिंग बिल उपभोक्ता अपना बिल जमा नही करवाता या किसी दूसरे के कनेक्शन से बिजली लेता पाया जाता है तो इन स्थिति में दोनो उपयोक्ताओं पर भारतीय बिजली अधिनियम 2003 के अंतर्गत धारा 126 और 135 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी उपभोक्ता की होगी। विभाग ने उपयोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।