योग दिवस की तैयारियां चरम पर- ddnewsportal.com

योग दिवस की तैयारियां चरम पर- ddnewsportal.com

योग दिवस की तैयारियां चरम पर 

पांवटा साहिब के इस स्कूल मे 15 दिन से चल रही ऑनलाइन प्रेक्टिस।

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में योग दिवस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। एनएसएस राज्य प्रभारी दिलीप ठाकुर और सिरमौर के प्रभारी रामभज शर्मा ने भी घर घर योग पहुंचाने का संदेश दिया है। इसी श्रृंखला में 15 दिन से प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद

किमोठी के निर्देशन में विद्यालय में एनएसएस वॉलिंटियर्स तथा अन्य सभी छात्राएं ऑनलाइन योगा की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसमें अध्यापक भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जो अध्यापक विद्यालय के कार्य हेतु विद्यालय जाते हैं वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वहां से योगा करते हैं और विद्यार्थियों को भी मैसेज देते हैं। इस संदर्भ में प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत भी विद्यार्थी  निरंतर योग कर रहे हैं और एनएसए स्वयंसेवी सोशल मीडिया द्वारा भी योग करके स्वस्थ रहना और

कोरोना को भगाने का संदेश दे रहे हैं। विद्यालय में प्रधानाचार्य के निर्देशन में अधीक्षक कामराज चौहान, नोडल ऑफिसर संदीप गुप्ता, वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश दुआ, रचना गुलेरिया, गुरुसंगत कौर, शीतल शर्मा, प्रियंका वर्मा, रोजी टंडन ने योग करते हुए छात्राओं को संदेश दिया। योग संबंधी क्रियाक्लाप एनएसएस प्रभारी प्रतिभा पांडे और वरिष्ठ प्रवक्ता जीवन जोशी देख रहे हैं। प्रधानाचार्य ने बताया की ये बड़े गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दर्जा मिला है और हमे युवा पीढ़ी के माध्यम से इसे आगे ले जाना है।स्वयंसेवी तान्या चौहान, अदिति ठाकुर, तान्या कटारिया, कोमल, आंकश, श्रुति राणा, नुमिता  प्रतिदिन सोशल मीडिया द्वारा जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं।