पांवटा साहिब में बाहरी राज्यों से आ रहा मिलावटी दूध-पनीर ddnewsportal.com
पांवटा साहिब में बाहरी राज्यों से आ रहा मिलावटी दूध-पनीर
सीनियर सिटीजन काऊंसिल ने की रोक लगाने की मांग, फुटपाॅथ पर अतिक्रमण के खिलाफ भी मांगी कार्रवाई
पांवटा साहिब नगर परिषद क्षेत्र में बाहरी एरिया से मिलावटी दूध और पनीर आ रहा है, जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। यह बात सीनियर सिटीजन काउंसिल की बैठक में सदस्यों ने कही। उन्होंने कहा कि इस पर लगाम लगनी चाहिए वरना आने वाले समय में लोगों को कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है। काउंसिल की बैठक इकाई पांवटा के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य विषय बाहरी राज्यों से आने वाले मिलावटी दूध और पनीर
को लेकर रहा, जिस पर लगाम लगाने की मांग की गई इसके साथ ही सदस्यों ने कहा कि पांवटा साहिब बाजार व एनएच पर फुटपाथ पर रोड के दोनों तरफ दुकानों का सामान सजाया हुआ है जिससे सड़क को छोटा कर दिया गया है। परिणाम स्वरूप गाड़ियों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। टीसी गुप्ता ने सुझाव दिया कि शराब के ठेके की समय सारणी होनी चाहिए, यह कितने बजे खुलेगा और कितने बजे बंद होगा। साथ ही सदस्यों ने किसान भवन को तोड़कर दौबारा बनाए जाने की भी मांग की, क्योंकि भवन जर्जर हालत में है और किसी भी समय कोई हादसा हो सकता
है। इसके साथ ही सदस्यों ने सरकार से निवेदन किया है कि हिम कार्ड को हिमाचल के अलावा बाहर के राज्यों के अस्पतालों में भी मान्य किया जाना चाहिए। नगर पालिका का शौचालय व बस स्टैंड के शौचालय को ठीक करवाया जाए जिससे लोगों को सुविधा मिल सके। बैठक में परिषद में कुछ नए सदस्य कार्यकारिणी में सम्मिलित हुए जिसमें एमएस भटनागर, एनडी सरीन, एम एल मेहता, पीसी गुप्ता, राकेश बेदी, एमएस कैंथ, आरसी गुप्ता और पीसी भंडारी के नाम शामिल है। बैठक में महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता, केएस नेगी, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, कुलवंत सिंह चौधरी, केसी नागपाल और जीडी शर्मा आदि भी मौजूद रहे।