सरकारी कार्यालयों मे हों जनरेटर की व्यवस्था ddnewsportal.com

सरकारी कार्यालयों मे हों जनरेटर की व्यवस्था ddnewsportal.com

सरकारी कार्यालयों मे हों जनरेटर की व्यवस्था 

बिजली के लगातार लग रहे कट से जनता के काम प्रभावित होने पर युवा कांग्रेस ने उठाई मांग

कार्तिक तोमर-शिलाई

शिलाई उपमंडलाधिकारी के माध्यम से युवा कांग्रेस शिलाई ने बिजली कटौती से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एक ज्ञापन प्रदेश मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री व जिला प्रशासन को भेजा है और समस्या के निदान की मांग की है। शिलाई विद्युत उपमंडल के अंतर्गत क्षेत्र में 20 मार्च तक बिजली बाध्य रहने

की सूचना का हवाला देते हुए युवा कांग्रेस ने कहा है कि बिजली मुरम्मत कार्यो के चलते बिजली न होना स्वाभाविक है। लेकिन पिछले एक महीने से लग रहे विद्युत कटों के चलते शिलाई उपमंडल के तमाम सरकारी कार्यालय लगभग बन्द पड़े मालूम होते है। लोगो को अलग से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तमाम संस्थानों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्तिथि में

कोई वैकल्पिक सुविधा जनरेटर इत्यादि नही होने के कारण जनता को छोटे छोटे कार्यो के लिए कई-कई दिन दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे है। युवा कांग्रेस ने मांग की है कि एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार व सिविल अस्पताल में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध की जाएं। कम से कम इन प्रमुख कार्यालय और अस्पताल मे तो जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए। इस अवसर पर महासचिव विक्रम चौहान, यशपाल ठाकुर, ललित चौहान व अन्य युवा मौजूद रहे।