बढ़ते ट्रैफिक के लिए नये रास्ते करने पड़ेंगे चिन्हित ddnewsportal.com
बढ़ते ट्रैफिक के लिए नये रास्ते करने पड़ेंगे चिन्हित
पांवटा साहिब मे हुई रोड सेफ्टी क्लब की बैठक मे हुई अहम चर्चा, डीएसपी ने की अध्यक्षता
पांवटा साहिब पुलिस थाने मे रोड़ सेफ्टी क्लब की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने की। बैठक मे क्लब के संयोजक भजन चौधरी भी मौजूद रहे। बैठक मे स्पीड
लिमिट, ई-रिक्शा व टैंपू के लिए नए अड्डे तलाशने सहित बढ़ते ट्रैफिक के लिए नये रास्ते चिन्हित करने, शहर में वाहनों की तेज़ गति को रोकने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाने, स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा सड़क सुरक्षा माह में लोगों को यातायात नियमों बारे जागरूक करने पर विस्तार से चर्चा हुई। डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि हमे मिल जुलकर रोड़ सेफ्टी के बारे मे सभी को जागरूक करना है ताकि सड़क हादसे न हो। इस मौके पर थाना प्रभारी पांवटा संजय कुमार शर्मा व ट्रैफिक इंचार्ज और रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य मौजूद रहे।