Breaking News: ओलंपिक से भारत के लिए बुरी खबर, विनेश फोगाट अयोग्य घोषित ddnewsportal.com
Breaking News: ओलंपिक से भारत के लिए बुरी खबर, विनेश फोगाट अयोग्य घोषित
Paris Olympics 2024 से भारत के लिए अच्छी खबर नही है। बीता दिन रेस्लिंग के तीनेच जीतकर फाइनल में पंहुचने वाली भारत की रेस्लर विनेश फोगाट फाइनल मुकाबला नही खेल पाएगी। उनको अयोग्य घोषित किया गया है, क्योंकि मेडल मैच की सुबह उनका वेट तय मानकों से थोड़ा सा ज्यादा पाया गया है। विनेश ने मंगलवार को तीन मुकाबले जीते। पहले उन्होंने
ओलंपिक खेलों में बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय रही मौजूदा चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया और उसके बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में विनेश फोगाट की प्रतिद्वंद्वी का फैसला हो गया है। यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट ने मंगोलिया की ओटगोनजार्गल डोलगोरजाव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। उन्हें फाइनल मुकाबले में अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड से भिड़ना था। हालांकि भारत ने अपना विरोध जता दिया है।