उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान फिर सिरमौर दौरे पर ddnewsportal.com
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान फिर सिरमौर दौरे पर
जानिए कार्यक्रम की रूपरेखा, पांवटा साहिब सहित शिलाई में सुनेंगे जन समस्याएं...
हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग, आयुष एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान फिर सिरमौर दौरे पर आ रहे हैं। उनके प्रवास का शैडयूल जारी हो गया है। ठाकुर हर्षवर्धन चौहान 20 फ़रवरी से सिरमौर जिले के शिलाई दौरे पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के मुताबिक उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 17 फरवरी को सुबह
10:30 बजे बीबीऐनआईऐ हाल बद्दी में आगामी बजट के औद्योगिक पहलुओं पर बैठक करेंगे। उसके बाद चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां पर 18 फरवरी को सुबह 11 बजे विज्ञान भवन नई दिल्ली में 49वीं GST काउंसिल बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद 19 फरवरी को दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना होंगे। शाम 4 बजे पांवटा साहिब पहुंचेंगे और लोगो की समस्याओं को सुनेंगे। 20 फरवरी को सुबह 11 बजे शिलाई विधानसभा के टिम्बी में लोगो की समस्या को सुनेंगे तथा रात्रि ठहराव शिलाई और 21 फरवरी को शिलाई में लोगो की समस्या सुनेंगे। 22 फरवरी को सुबह शिमला के लिए रवाना होंगे।