Paonta Sahib: भारत विकास परिषद का कैंप, महिलाओं में जांची खून की मात्रा ddnewsportal.com
Paonta Sahib: भारत विकास परिषद का कैंप, महिलाओं में जांची खून की मात्रा
भारत विकास परिषद संस्था पाँवटा साहिब द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के तहत फार्मा फोर्स एक्सिपिंऐंट गोंदपुर मे दूसरा कैंप लगाया गया। इस प्रोजेक्ट में महिलाओं के खून की मात्रा की जांच की गई, जिन महिलाओं मे खून की मात्रा कम पाई गई, उन्हें संस्था की और से गुड़ एवं चने खाने और आयरन की टेबलेट दी गई।
महिलाओं को यह भी बताया गया कि खून की मात्रा को किस आहार से पूरा किया जा सकता है। इस कैंप मे 204 महिलाओं के खून की जांच की गई। इस अवसर पर संस्था की तरफ से संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सैनी, महिला संयोजिका डा. भूपेश धीमान, प्रोजेक्ट चेयरमैन डा. शैल सहगल, सह संयोजिका वीना गौड, प्रांत से प्रभारी सर्व शक्ति भटनागर, एकता गुप्ता, रेनु सिंघल, सुमन गुप्ता, डा. संजीव सहगल, डा.संजीव गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, उपाध्यक्ष अरुण शर्मा एवं शांति स्वरूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।