जैव विविधता के संतुलन को बनाये रखने में छात्र दे सकते हैं बड़ा योगदान ddnewsportal.com
जैव विविधता के संतुलन को बनाये रखने में छात्र दे सकते हैं बड़ा योगदान
सिरमौर की नारग पाठशाला में आयोजित कार्यक्रम में बोले एनएसएस प्रभारी रमेश चौहान, हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं भी।
जिला सिरमौर के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग में NSS इकाई के द्वारा विश्व जैव विविधता दिवस मनाया गया। जिसमें 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रवक्ता
अर्थशास्त्र रमेश चौहान ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी धरती पर कई प्रकार की जैव विविधता पाई जाती है जो पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाती है। लेकिन पारिस्थितिक संतुलन के बिगड़ने से कई प्रकार की जैविक समस्याएं उत्पन्न हो रही है जो कि एक वैश्विक समस्या है। इन
समस्याओं को कम करने के लिए एवं इस धरा को सुंदर बनाने के लिए छात्र वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण, चित्रकला व नारा लेखन इत्यादि गतिविधियों को अंजाम दिया गया। इसके अतिरिक्त छात्रों ने पाठशाला परिसर की साफ-सफाई की व प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया और उसे नियत स्थान पर रखा गया।
चित्रकारी प्रतियोगिता में राहुल प्लस टू, मुस्कान, मेघना व समृद्धि ने भाग लिया तथा नारा लेखन में सिमरन, मिताली व आंचल ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। जबकि भाषण में मन्नत, विनम्रता व अदिति ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। इस अवसर पर वॉलिंटियर्स को बताया गया कि वे
अपने आसपास हर प्रकार के पेड़ पौधों को लगाएं तथा पर्यावरण को सुंदर बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्हें बताया गया कि प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण करना भी आवश्यक है। इस अवसर पर वाणिज्य प्रवक्ता प्रदीप, कला स्नातक कुमारी तारा ठाकुर, कला अध्यापक कपिल अत्री, नरेंद्र डोगरा व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।