रोटरी पांवटा ने सम्मानित की महिला शख्सियतें ddnewsportal.com
रोटरी पांवटा ने सम्मानित की महिला शख्सियतें
विभिन्न क्षेत्रों मे सेवाएं देने वालों को दिया सम्मान, अन्य को भी प्रेरणा लेने का आह्वान।
रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पांवटा साहिब में कार्यरत प्रतिष्ठित महिलाओं को सम्मानित किया। रोटरी क्लब प्रधान अरविंद्र सिंह मारवाह द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आज के समाज में समानता के अधिकार का महत्व समझाने के लिए किया गया और कार्यक्रम में आए सम्मानित हस्तियों द्वारा अपने जीवन के बारे में बता कर आगे आने वाली युवा स्त्रियों को जागरूक किया
गया। इस अवसर पर जिन हस्तियों को सम्मान दिया गया उनमे एसआई तनुजा, पटवारी वंदना धवन, सपना शर्मा प्रेस रिपोर्टर, सपना जी जिनको पांवटा साहिब मे पहला एचटीवी लाइसेंस मिला है और पूनम चौधरी आशा वर्कर शामिल रही। इस कार्यक्रम को बतौर प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन गुरमीत कौर नारंग ने निभाया। उनकी महिलाओं को जागरूक किया और महिला दिवस मनाने का उद्देश्य बताया। रोटेरियन सुनीता शर्मा ने भी महिलाओं को
जागरूक किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की तरफ से रोटरी प्रधान अरविंद्र सिंह मारवाह, रोटेरियन प्रवेश सबलोक, रोटेरियन एनपीएस नारंग, रोटेरियन सुनीता शर्मा, रोटेरियन गुरमीत कौर नारंग, रोटेरियन विनय चंडालिया, रोटेरियन कविता गोयल सहित रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य भी मौजूद रहे। वहीं महिला दिवस के के उपलक्ष में रोटरी मेंबर की स्पाउसेस भी वहां मौजूद रही जिनमे रोटरी प्रधान की धर्मपत्नी कुलप्रीत मरवाहा, अंजू वर्मा, निर्मित कौर, आशिमा भयाना, मधु चंडालिया, रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य नूतन ठाकुर, रवीना, शिवानी, भारती, दीपिका कपूर, पूजा, दीप्ति ठाकुर, गुरलीन आदि मौजूद रहे।