Paonta Sahib: मेगा माॅक ड्रिल में उपमंडल स्तरीय सभी अधिकारियों की भागीदारी अनिवार्य- एसडीएम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मेगा माॅक ड्रिल में उपमंडल स्तरीय सभी अधिकारियों की भागीदारी अनिवार्य- एसडीएम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मेगा माॅक ड्रिल में उपमंडल स्तरीय सभी अधिकारियों की भागीदारी अनिवार्य 

एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा बोले; 8 जून को पुरूवाला में होगा आयोजन, ऑब्जर्वर नियुक्त 

पांवटा साहिब उपमंडल के एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय के सभागार में 8 जून को पुरूवाला में बांगरन पुल के समीप आयोजित होने वाली मेगा मॉक ड्रिल के सन्दर्भ में उपमंडल स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक के दौरान एसडीएम ने मेगा मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के सम्बन्ध में मौजूद सभी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने उपमंडल स्तरीय सभी अधिकारियों को इस मेगा मॉक ड्रिल मे शामिल होने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग इस मेगा मॉक ड्रिल को गंभीरता से लें। इस के अतिरिक्त उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप इस मॉक ड्रिल में अपने कार्यों को अंजाम दें।


गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि 8 जून आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल के लिये आब्जर्वर भी नियुक्त किये गये हैं। ये आब्जर्वर मॉक ड्रिल स्थल पर उपस्थित रह कर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे और अपनी रिपोर्ट जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि वे इस मॉक ड्रिल के दौरान विचलित न हो। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल भविष्य में आने वाली आपदा से निपटने के लिए जरूरी हैं। इस बैठक में डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, बीडीओ प्रताप चौहान, एसएमओ अमिताभ जैन सहित विभिन्न उपमंडल स्तरीय अधिकारी एवम् कर्मचारी मौजूद रहे।