Paonta Sahib: रोटरी सखी की कोटड़ी व्यास स्कूल के बच्चों को सौगात ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी सखी की कोटड़ी व्यास स्कूल के बच्चों को सौगात  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी सखी की कोटड़ी व्यास स्कूल के बच्चों को सौगात

विश्व पर्यावरण दिवस का विद्यालय में हुआ भव्य आयोजन, प्रतियोगिता में ये रहे विजेता...

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2023 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी ब्यास में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन भी किया गया। वहीं इस अवसर पर रोटरी सखी पाँवटा शाखा की ओर से रुद्राक्ष एवं अन्य पौधों का वृक्षारोपण भी विद्यालय परिसर में किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका में राजेश तोमर प्रवक्ता, चतर सिंह प्रवक्ता एवं बस्तीराम सिंगटा, भाषा अध्यापक, भाषण प्रतियोगिता में एवं राकेश कुमार, ओमप्रकाश, चतर सिंह, नीलम कुमारी,ज्योति कुमारी एवं धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में सोनिया भाटिया, प्रधान रोटरी सखी शामिल हुई तथा मीनाक्षी रहल सचिव, शिखा शर्मा, डॉ नीना सबलोग पास्ट प्रेजिडेंट एवं हिमांशु भाटिया पास्ट असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब विशेष रूप से उपस्थित रहे। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए रोटरी सखी की प्रधान सोनिया भाटिया ने विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किए, जिला स्तर पर योगा, छात्र एवं छात्राओं की टीमों को भी सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यालय की मांग पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सीसी कैमरे तथा बच्चों की सुविधा के अनुसार 5 पंखे व्यवस्था में योगदान देने की घोषणा की, वहीं पूर्व घोषणा अनुसार एमडीएम MDM के बच्चों के लिए 100 स्टील की थालियां उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर रोटरी सखी की पूर्व अध्यक्षा डॉ नीना सबलोक ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए तथा स्टॉप पॉलिथीन पोलूशन विषय पर बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा इस बात पर जोर दिया कि पॉलिथीन प्रदूषण, पर्यावरण के लिए कितना हानिकारक है और उस से कैसे बचा जा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने सभी का विशेष रुप से रोटरी सखी की प्रधान सोनिया भाटिया एवं Past Asstt. Governor हिमांशु भाटिया एवं अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी पूर्व की तरह विद्यालय के चौमुखी विकास में योगदान देने का आह्वान सभी से किया। विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर  रोटरी सखी द्वारा विद्यालय प्रांगण में रुद्राक्ष, चंपा, हार सिंगार एवं अन्य किस्मों के पौधों का पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की सार्थकता को सिद्ध किया। विद्यालय की योगा टीम छात्र-छात्राओं को जो कि प्रदेश स्तर पर जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करने जा रही है, उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम-

इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसके परिणामों में नारा लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत कनिष्ठ वर्ग में स्नेहा प्रथम, प्रीति द्वितीय, आर्यन कश्यप तृतीय एवं कंचन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। वरिष्ठ वर्ग में, मोनिका प्रथम, राधिका तृतीय, विवेकानंद तृतीय, एवं रजनी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं वरिष्ठ माध्यमिक पारक में रीनू प्रथम, दीपिका द्वितीय, अक्षरों देवी तृतीय एवं विनीता को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।


पेंटिंग कला प्रतियोगिता में के अंतर्गत कनिष्ठ वर्ग में शिवानंद प्रथम, श्वेता द्वितीय, श्रुति तृतीय स्थान के साथ कृतिका को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ वर्ग में वैशाली प्रथम, ध्रुव एवं हर्षिता संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर एवं रितिका  तृतीय स्थान पर रही। वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में नैंसी प्रथम, हिमेश द्वितीय, जोया एवं निकिता संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।


भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत कनिष्ठ वर्ग में अंशिका प्रथम, गायत्री द्वितीय स्थान, कृतिका देवस्थान तथा कंचन तृतीय स्थान पर रही! वरिष्ठ वर्ग में राखी प्रथम, अंकिता चौधरी द्वितीय, दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रही! वहीं वरिष्ठ माध्यमिक में स्नेहा तथा निधि संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर एवं रूबी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी सखी पोंटा शाखा की ओर से पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर रोटरी सखी पौंटा शाखा के पदाधिकारियों सहित रचना धवन, नीलम कुमारी, राजेश तोमर, चतर सिंह, प्रवक्ता, मोहनलाल, अमरीक सिंह, राकेश कुमार, ओमप्रकाश प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, ज्योति कुमारी संस्कृत अध्यापिका, बस्तीराम भाषा अध्यापक, धर्मेंद्र सिंह पीटीआई तथा सोमनाथ सेवादार के साथ सुरेंद्र कुमार, एवं अंजुमन राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी व्यास के अध्यापक तथा अध्यापिका ने उपस्थित रहे।