Kafota: महाविद्यालय में पालतू जानवरों पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम, वेटनेरी डॉ. मृदुला शर्मा तथा डॉ किरण ठाकुर ने दी जानकारी ddnewsportal.com
Kafota: महाविद्यालय में पालतू जानवरों पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम, वेटनेरी डॉ. मृदुला शर्मा तथा डॉ किरण ठाकुर ने दी जानकारी
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में पालतू जानवरों पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय कफोटा वेटनरी से VO डॉ. मृदुला शर्मा तथा वेटनरी सतौन से VO डॉ किरण ठाकुर ने विद्यार्थियों को पालतू जानवरों के प्रति जागरूक करते हुए इनकी देखभाल करने के बारे में पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके साथ उन्होंने रेबीज से बचने की सावधानियों पर भी प्रकाश डाला।

कॉलेज के प्राचार्य ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को पालतू जानवरों को पालने के बारे में जानकारी दी और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया।