Paonta Sahib: पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक में सरकार के उदासीन रवैये पर रोश, उठी ये चिर लंबित मांगे... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक में सरकार के उदासीन रवैये पर रोश, उठी ये चिर लंबित मांगे...
पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डॉ टी पी सिंह महासचिव ने बताया कि बैठक में निम्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। सदस्यों ने अपने हक़ के लिए सरकार के उदासीन रवैये पर रोश प्रकट किया। मंहगाई भत्ते की एक किस्त जारी की वह भी 4% के स्थान पर 3% दी जो 7/23 से देने की घोषणा की तथा एरियर 4/25 दिया गया, पिछला एरियर फिर लम्बित कर दिया।

मंहगाई भत्ता जो 58% मिलना चाहिए केवल 45% ही दिया जा रहा है। चिकित्सा भत्ता 1000/- के स्थान पर 400/- प्रति माह दिया जा रहा है। चिकित्सा बिलों की अदायगी तो काफी समय से बजट के उपलब्ध न होने के कारण लम्बित है तथा केवल आश्वासन ही मिलता रहता है।
1-1-2016 से जनवरी 22 तक सेवानिवृति वाले पेंशनर्स को अभी तक देय लाभों से वंचित रखा गया है जो उनके साथ घोर अन्याय है। सरकार द्वारा 8-9-22 के संदर्भ में जो निर्धारण किए हैं उनका भी 2/22 से 7-9-22 तक का 7 माह 7 दिन का एरियर भी अकारण रोक रखा है। मुख्यमंत्री द्बारा 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर्स के एरियर की अदायगी इसी वित्त वर्ष में जारी करने की घोषणा का स्वागत किया तथा आशा प्रकट की कि सभी देय राशि शीघ्र जारी कर दी जाए।
मुख्य बाजार में दिन के समय चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे बाजार में ग्राहकों को कठिनाई न हो। नगर परिषद से बार बार अनुरोध करने पर भी वार्ड नं 13 में जल भराव की समस्या यथावत बनी हुई है। इस पर शीघ्र ठोस कदम उठाये जाने की अपेक्षा है। नगर परिषद द्वारा निर्मित जल निकासी चैम्बर क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिससे दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है, इनको ठीक कराना अति आवश्यक है।

हर वर्ष की तरह अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस इस वर्ष भी 17-12-2025 को होटल फिनिक्स नजदीक वाई पाइंट धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में डॉ विपन कालिया, टी पी सिंह, बी एस नेगी, संजीव सहगल, पी सी शर्मा, वी सी छिब्बर, इन्द्र पाल वालिया, सुन्दर लाल मेहता, डी एस सैनी, लखबीर सिंह, के एल चौधरी, शान्ति स्वरूप गुप्ता, सुधा कालिया, पी एन गुप्ता, आर के अग्रवाल, बी एस भटारा, नरेश कुमार, सतपाल सिंह, जितेन्द्र दत्त, जवाहर सिंह पाल, इन्दु पाल, वाई के जमवाल आदि मौजूद रहे।