Paonta Sahib: बेहड़ेवाला में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानी यज्ञ आज से, 21 को समापन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बेहड़ेवाला में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानी यज्ञ आज से, 21 को समापन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बेहड़ेवाला में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानी यज्ञ आज से, 21 को समापन

पाँवटा साहिब के बेहड़ेवाला गांव में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा का आयोजन प्रेम रस भक्त परिवार, एवं समस्त सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत की पावन कथा बेहड़ेवाला के "मुकुंद रिजॉर्ट" में 15 सितंबर से 21 सितंबर तक होगा। भव्य आयोजन में कथावाचक आचार्य संदीप शर्मा श्रीमद् भागवत की कथाओं का बखान करेंगे। 

कथा के संबंध में आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा का आयोजन पितरों की मुक्ति एवं सनातन धर्म के प्रचार तथा आत्म कल्याण के उद्देश्य से किया जा रहा है। कथा के दौरान सभी यज्ञ पूजन और पितरों के निमित्त पूजन करवा सकते हैं।

आयोजकों ने बताया कि 15 सितंबर सोमवार को प्रातः 7 बजे पूजन होगा। प्रातः 8 बजे बेहड़ेवाला मंदिर से यमुना घाट तक भव्य कलश यात्रा आयोजित होगी। उन्होंने जानकारी दी कि प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का बखान होगा। कथा के उपरांत प्रतिदिन प्रसाद वितरण किया जाएगा। कोई भी सनातन प्रेमी कथा ज्ञान यज्ञ में सहयोग या भंडारा भी कर सकते हैं।

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के निर्देशक पंडित आचार्य राजेश शर्मा ने समस्त क्षेत्र वासियों से आवाहन किया है कि कथा ज्ञान यज्ञ में पधार कर स्वयं को कृतार्थ करें एवं पितरों के उद्धार के श्रेष्ठ धार्मिक कार्य का सौभाग्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा, यह सभी क्षेत्रवासियों का सामूहिक आयोजन है। अतः आप सभी क्षेत्रवासी धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़ कर सहयोग करें।