आत्मरक्षा के लिए सभी युवतियों को रहना चाहिए तैयार ddnewsportal.com

आत्मरक्षा के लिए सभी युवतियों को रहना चाहिए तैयार ddnewsportal.com

आत्मरक्षा के लिए सभी युवतियों को रहना चाहिए तैयार

पांवटा मे "सशक्त नारी शान हमारी" अभियान के पांच दिवसीय शिविर के समापन पर नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर ने की रोटरी सखी के प्रयासों की सराहना।

रोटरी पांवटा सखी और रोटरी पांवटा साहिब संयुक्त रूप से "सशक्त नारी शान हमारी" अभियान के तहत लड़कियों के लिए 5-दिवसीय आत्मरक्षा शिविर कि पांवटा साहिब के कन्या पाठशाला मे समापन हो गया। शिविर के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर ने बेटियों की तारीफ़ करते हुए कहा कि बेटियाँ समाज की शान है और जिस

तरह से बेटियों ने इस कैम्प में भाग लिया और सशक्तिकरण का प्रशिक्षण लिया उसे देख कर उन्हे प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि युवतियों को आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए ताकि संकट के समय उसका सामना कर सके। वह रोटरी पांवटा के अधिकारियों का धन्यवाद करती है, जिन्होंने युवतियों को सशक्त करने का जिम्मा उठाया है। इससे पहले रोटरी सखी की प्रेजिडेंट डाॅ नीना सबलोक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष राकेश रहल ने ट्रेनर ज्ञान चौहान, ट्रेनर सहायक विभूति का धन्यवाद किया और उनसे निवेदन किया वो आगे भी हमारे साथ इसी तरह के कैम्प के आयोजन में सहयोग देते रहे। उन्होंने भी किशोरियों की

काफ़ी तारीफ़ की, जिस तरह उन्होंने  कैम्प में भागीदारी ली और सभी बेटियों को सर्टिफ़िकेट दिया गया और चार बेटियों को ट्राफी भी प्रदान की। इस मौके पर रोटरी सखी प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक, सचिव सोनिया भाटिया, अनिल सैनी, राकेश रहल, हिमांशु भाटिया,अनन्या भाटिया, मीनाक्षी रहल, डॉक्टर इशा शर्मा, डॉक्टर पायल धीमान, योगिता गोयल, डॉक्टर हरलीन कौर, डॉक्टर प्रवेश सबलोक और जीवन प्रकाश जोशी आदि सहित कराटे कोच ज्ञान सिंह आदि और युवतियां मौजूद रही।