Paonta Sahib: BVP के शिविर में 100 महिलाओं-पुरुषों का जांचा गया हीमोग्लोबिन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: BVP के शिविर में 100 महिलाएं-पुरुषों का जांचा गया हीमोग्लोबिन
भारत विकास परिषद द्वारा "एनिमिया मुक्त भारत" चौथा शिविर का सफल आयोजन आज शिव मंदिर तारूवाला में किया गया। जिससें 100 महिलाएं ओर पुरुषों का हीमोग्लोबिन चैक किया
गया। इस शिविर में हीमोग्लोबिन की मुफ्त जांच की गई, जांच के बाद सभी महिलाओं और पुरूषों को गुड़, चना और केले वितरित किए गए। जिन महिलाओं मे खून की मात्रा कम थी उन्हे सही खानपान के बारे में बताया गया और दवाइयाँ भी दी गई।
इस अवसर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी ने बताया कि अगला शिविर जल्द ही लगाया जाएगा, इस दौरान सोनिया अरोड़ा, भूपेश धीमान, डाॅ शैल सहगल, नीरज उधवानी, अमित कृष्ण गर्ग, नीरज बंसल, हिमांशु भाटिया, हरविंद्र कुमार, ललित शर्मा, प्रयोगशाला तकनीशियन राधाकृष्ण आदि मौजूद रहे।