Sirmour: उप शिक्षा निदेशक के माध्यम से शिक्षा सचिव को भेजा पत्र, शैक्षिक महासंघ सिरमौर ने उठाई ये अहम मांगे... ddnewsportal.com

Sirmour: उप शिक्षा निदेशक के माध्यम से शिक्षा सचिव को भेजा पत्र, शैक्षिक महासंघ सिरमौर ने उठाई ये अहम मांगे... ddnewsportal.com

Sirmour: उप शिक्षा निदेशक के माध्यम से शिक्षा सचिव को भेजा पत्र, शैक्षिक महासंघ सिरमौर ने उठाई ये अहम मांगे...

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर ने जिलाध्यक्ष विजय कंवर के नेतृत्व में उप शिक्षा निदेशक उच्च एवं उच्चतर जिला सिरमौर कर्म चन्द के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के शिक्षा सचिव को शिक्षा व शिक्षा हित में एक आग्रह पत्र प्रेषित किया। जिसमें सबसे पहले पुरानी पेंशन योजना बहाल करने हेतु सरकार का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही नयी पेंशन योजना से पुरानी पेंशन योजना में आने वाले पात्र कर्मचारियों को सरकार द्वारा नयी पेंशन योजना में जमा अंशदान को पहले लौटाने की शर्त को हटाने का आग्रह किया गया। क्योंकि नयी पेंशन योजना को भी सरकार द्वारा ही लागू किया गया था और केन्द्रीय अभिकरण में भी अंशदान जमा करवाने का निर्णय सरकार का ही था।
इस पत्र में मांग की गई है कि छठे वेतनमान का देय एरियर एवं महंगाई भत्ते की सभी किश्तों का भुगतान शीघ्र अति शीघ्र एकमुश्त करने का निवेदन किया गया ताकि महंगाई बढ़ने के अनुपात में कर्मचारी को राहत भी समय पर मिल सके।
साथ ही, एस एम सी, कम्प्यूटर, व्यवसायिक शिक्षकों तथा आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए शीघ्र ही एक स्थायी नीति बनाए जाने और सभी को नियमित किए जाने का आग्रह किया गया।
टी जी टी से प्रवक्ता स्कूल न्यू की बहुप्रतीक्षित पदोन्नति सूची शीघ्र अति शीघ्र जारी किए जाने का पुरजोर आग्रह किया गया ताकि विद्यालयों में प्रवक्ताओं के रिक्त पद भरे जाएं और सेवानिवृत्ति के निकट शिक्षकों को भी कम से कम एक पदोन्नति का लाभ मिल सके।


हाल ही में सरकार द्वारा प्रस्तावित अनुबंध कर्मचारियों को वर्ष में एक ही बार नियमित करने की योजना सम्बन्धी दिशा निर्देश वापिस लिए जाएं और वर्ष में दो बार सितंबर व मार्च में नियमितीकरण के आदेशों को बहाल किया जाए। बल्कि आदर्श स्थिति यह होगी कि जिस दिन कर्मचारी अनुबंध की अवधि को पूरा करता है उसी दिन उसे नियमित किया जाए।
माध्यमिक विद्यालयों में मुख्याध्यापकों के पद सृजित किए जाएं ताकि हिमाचल सरकार द्वारा प्रस्तावित क्लस्टर और रिसोर्स शेयरिंग योजना पूरी तरह धरातल पर उतर सके।
प्राथमिक स्तर पर प्रत्येक कक्षा के लिए एक शिक्षक की नियुक्ति की जाए तथा पूर्व प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के आधार के आधार पर शीघ्र की जाए।
टी जी टी संस्कृत व टीजीटी हिंदी को पदनाम के साथ साथ वेतनमान भी टीजीटी के समकक्ष प्रदान किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, लखविंदर सिंह, निरंजना शर्मा एवं राजेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।