लोकमित्र केंद्रों या मोबाइल से अपना टोकन नंबर लें किसान ddnewsportal.com
लोकमित्र केंद्रों या मोबाइल से अपना टोकन नंबर लें किसान
मंडी समीति के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने किया गेंहू बेचने वाले कृषकों से आह्वान, संबधित विभागों ने स्वीकृत कर दिये हैं सभी आवेदनों के पंजीकरण।
सिरमौर मंडी समीति के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने जिले के गेंहू उत्पादक किसानों से आग्रह किया है कि वह अपना टोकन नंबर लोकमित्र केंद्रों या मोबाइल से ले सकते हैं। जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में
तीन केंद्र पर गेहू की खरीद 15 अप्रैल से शुरू हो गयी है और विभागों द्वारा भी सभी किसानों का पंजीकरण भी स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक 11 सौ से अधिक आवेदन किसको के पंजीकरण के लिए आए हैं। यह आवेदन संबंधित विभागों ने स्वीकृत कर दिये हैं। इसके बाद किसानों
को अपने टोकन नंबर खुद लेने होंगे। इसलिए सभी किसानो से निवेदन है कि वह अपना टोकन नंबर लोक मित्र केन्द्र व अपने आप भी फोन से लॉगिन करके अपना टोकन नंबर निकाल सकते है।