Alert- साइबर ठगी का नया तरीका- प्रदेश की महत्वपूर्ण हस्तियों के नाम से वॉट्सऐप संदेश ddnewsportal.com
साइबर ठगी का नया तरीका- प्रदेश की महत्वपूर्ण हस्तियों के नाम से वॉट्सऐप संदेश
साइबर सेल ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच, अनजान नंबरो से आने वाले संदेशों को नजरअंदाज करने की सलाह।
वर्तमान में जैसे जैसे मोबाईल और इंटरनेट यूजर की संख्या में जिस तेजी से इज़ाफा हो रहा है, साइबर ठगी के मामले भी उसी तेजी से बढ़ने लगे है। कारण हमारी किसी विषय के प्रति अज्ञानता या पूरी जानकारी न होना ही होता है। आज सोशल मीडिया पर तरह तरह के प्लेटफार्म आ गये हैं। हम उन्हे इस्तेमाल करना तो शुरू कर देते हैं लेकिन उसके क्या अवगुण है इसकी
पूरी जानकारी नही रख पाते। यही कारण है कि फाइबर ठग इन कमियों का फायदा उठा ठगी को अंजाम दे देते हैं। अब जिस तरह के मामले हिमाचल प्रदेश में सामने आ रहे हैं वो हमे जानने ज़रूरी है ताकि भविष्य में हम इस प्रकार की ठगी का शिकार न हो और आपकी जमा पूंजी बची रहे। दरअसल, हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण हस्तियों समेत कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से फर्जी वॉट्सऐप मेसेज आने की शिकायत साइबर सेल को मिली है। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस के साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह प्रकाश में आया है कि कुछ अधिकारियों को एक अनजान नंबर से मेसेज आए जिनमें साइबर अपराधी अपनी पहचान किसी की महत्वपूर्ण हस्ती के रूप में बता रहा था। इसी तरह कुछ अधिकारियों को वॉट्सऐप पर मेसेज
भेजे गए। हिमाचल प्रदेश पुलिस के साइबर सेल ने इस संबंध में पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से यह अपील भी की है कि इस तरह के अनजान नंबर से आने वाले संदेशों को नजरअंदाज करें और पहचान की पुष्टि किए बिना किसी तरह की बातचीत न करें।
साइबर सेल शिमला के एडिशनल एसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि इस तरह की सेल के पास शिकायतें आई है जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि फ्राॅड करने वाले इसके अलावा किसी पीड़ित का फोटो वहटसअप डीपी पर लगाते हैं। और पीड़ित के जान पहचान और रिश्तेदारों और अपने अधीनस्थ को मैसेज भेज कर अमेजन गिफ्ट कार्ड खरीदने और पैसा भेजने की बात करते हैं।
यह देखा गया है कि इस तरह के अपराधी अक्सर रुपयों की मांग करते हैं या फिर कई बार फोन पर आए ओटीपी बताने को कहते हैं। अगर ओटीपी दे दिया जाए तो वे बैंक खातों में सेंध लगाकर ठगी करते हैं। इसलिए सतर्क रहें और साइबर ठगी से बचने के लिए पूरी जानकारी रखें।