Paonta Sahib: बिना इंडिगेटर खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, चालक की दर्दनाक मौ*त ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बिना इंडिगेटर खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, चालक की दर्दनाक मौ*त ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बिना इंडिगेटर खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, चालक की दर्दनाक मौ*त 

पाँवटा साहिब-सतौन एनएच पर नारीवाला के पास सड़क किनारे बिना इंडिगेटर खड़े एक ट्रक से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस को दिए गये बयान में रविन्द्र कुमार पुत्र विजय कुमार गांव नारीवाला पो0ओ0 निहालगढ तह0 पांवटा साहिब ने बताया कि

मंगलवार को समय करीब 8:00 बजे रात एक ट्रक पाँवटा साहिब की तरफ से आया और उसके ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क पर बिना इण्डीगेटर लाईट जलाये खड़ा कर गाडी से उतर गया। उसी समय एक मोटर साईकल पाँवटा साहिब की तरफ से स्पीड में आया और ट्रक की डाईवर साईड की बैक साईड मे मोटर साईकल सहित टकरा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच

शुरु की। मोटरसाइकिल चालक का नाम राजीव कुमार सिंह पुत्र अजय कुमार निवासी राजबन तह0 पांवटा साहिब उम्र 39 वर्ष पता चला तथा ट्रक के चालक का नाम नरेश कुमार लोगों से मालूम हुआ। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 281, 106(1) और 187 MV Act के तहत मामदा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। मामले की जांच मुख्य आरक्षी भूपिंद्र सिंह कर रहे हैं। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।