फोलोआॅप- पुलिस ने 24 घंटे मे पकड़े दो खनन माफिया हमलावर ddnewsportal.com

फोलोआॅप- पुलिस ने 24 घंटे मे पकड़े दो खनन माफिया हमलावर ddnewsportal.com
फोटो: वारदात मे इस्तेमाल स्कार्पियो गाड़ी पुलिस थाने में।

पुलिस ने 24 घंटे मे पकड़े दो खनन माफिया हमलावर

पुलिस कर्मियों से मारपीट और माइनिंग इंस्पेक्टर को अगवा करने की हिमाकत पर देर रात कार्रवाई।

पांवटा साहिब के खनन क्षेत्र रामपुरघाट में बुधवार देर रात को खनन माफिया द्वारा पुलिस कर्मियों पर हमला और माइनिंग इंस्पेक्टर को अगवा करने के मामले में दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में चढ़े हैं। गुरूवार की रात को दबिश देते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को धरपकड़ के दौरान गिरफ्त में लिया साथ ही वारदात मे इस्तेमाल स्कार्पियो गाड़ी को भी हिरासत मे ले ली है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त वारदात के बाद पुलिस प्रशासन पर भारी दबाव

बन गया था जिसके बाद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई और रात को दबिश देनी शुरू हुई। हालांकि माफिया ने अपने फोन तक बंद कर रखे थे ताकि उन्हे ट्रेस न किया जा सके। परंतु पुलिस ने देर रात अपने सूत्रों के माध्यम से दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दो आरोपियों मोमिन और जावेद को ढालीपुर

उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वारदात मे इस्तेमाल स्कार्पियो गाड़ी यूके16-4502 को भी कब्जे में लेकर पुरूवाला पुलिस थाने लाया गया। टीम को पुरूवाला थाना प्रभारी विजय रघुवंशी लीड कर रहे थे। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। गोर हो कि इस घटना में पुलिस ने भादसं की धारा 353, 364, 332 और 34 के तहत पुरूवाला थाना में मामला दर्ज किया है।