HP Depot News: डिपो संचालकों की सरकार को चेतावनी, माँगे पूरी नही हुई तो पहली से राशन वितरण बंद... ddnewsportal.com

HP Depot News: डिपो संचालकों की सरकार को चेतावनी, माँगे पूरी नही हुई तो पहली से राशन वितरण बंद...  ddnewsportal.com

HP Depot News: डिपो संचालकों की सरकार को चेतावनी, माँगे पूरी नही हुई तो पहली से राशन वितरण बंद...

हिमाचल प्रदेश सरकार और विभाग को प्रदेश डिपो संचालक समिति ने चेताया है। समिति ने यह वार्निंग दी है कि यदि उनकी पॉश मशीनों में इंटरनेट की कनेक्टिविटी बहाल नहीं की गई, तो वह पहली मई से डिपुओं में राशन वितरित नहीं करेंगें। यही नहीं, डिपो संचालकों को हर माह 20 हजार मासिक वेतन की मांग को भी जल्द ही पूरा नहीं किया गया, तो वह आने वाले समय में गोदामों से राशन उठाना भी बंद कर देंगे, क्योंकि डिपो संचालकों के सब्र का बांध टूट चुका है। 


प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने टाउन हाल हमीरपुर में आयोजित किए गए प्रदेश डिपो संचालक समिति के स्थापना दिवस के मौके पर सरकार से मांग की है कि सहकारी सभाओं के विक्रेताओं व निजी डिपो धारकों को हर माह 20 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाए और वन टाइम लाइसेंस की व्यवस्था की जाए, क्योंकि डिपोधारकों को हर वर्ष डिपो के लाइसेंस के नवीनीकरण पर 800 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।

इसके अलावा डिपुओं की पीओएस मशीनें 2जी हैं और करीब आठ वर्ष पुरानी होने के कारण काफी धीमी गति से चलती हैं, जिस वजह से एक राशनकार्ड का राशन देने में 15 से 20 मिनट लग जाते हैं। ऐसे में प्रदेश के डिपुओं में 4जी मशीनों की व्यवस्था की जाए।